Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चौथा मुकाबला टीम इंडिया बुरी तरह हार गई, जहां मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी काफी नाराज नजर आए क्योंकि इस हार ने अब टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में जाने के सारे रास्ते लगभग बंद कर दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन से हारने के बाद अब टीम इंडिया 1-2 से पीछे रह गई है.

वही माना जा रहा है कि आखिरी टेस्ट जो उसकी सिडनी में खेला जाना है, उसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई अहम बदलाव कर सकते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में सिडनी टेस्ट को जितना होगा.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने दिया ये बयान

पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि जब आप हारते हैं तो बैटिंग परफॉर्मेंस से भी ज्यादा दुख होता है. जब नतीजा नहीं आते तो मुझे दुख होता है. हमारे पास तीन मैच थे. पर्थ में हम जीते लेकिन हमने नतीजे के लिए ज्यादातर मौके का फायदा नहीं उठाया. आज भी हमारे पास मौका था. हमने कोशिश की लेकिन युवा खिलाड़ी सीखेंगे. मैं आज जहां खड़ा हूं, वहीं खड़ा हूं.

कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर कुछ नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे, यह निराशा जनक है. मानसिक रूप से यह परेशान करने वाला है लेकिन अब स्थिति है कि एक टीम के तौर पर हमें और मुझे कुछ चीजों पर गौर करने की जरूरत है. हो सकता है सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ बदलाव करें.

बुरे दौर से गुजर रहे रोहित

आपको बता दे कि चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 340 रन का लक्ष्य भारत को दिया जिसके जवाब में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम 155 के स्कोर पर ही आँल आउट हो गई. टेस्ट के दोनों पारियों में रोहित खुद पूरी तरह फ्लॉप रहे जो केवल तीन और नौ रन बना पाए.

वहीं गाबा टेस्ट में 10 रन और एडिलेड में तीन और छह रन वह बनाने में सफल हुए जो इस बात को खुद साबित कर रहा है कि एक कप्तान के साथ-साथ एक खिलाड़ी के रूप में भी वह अपने आप को साबित नहीं कर पा रहे हैं और भारत की हार में कहीं ना कहीं रोहित खुद भी जिम्मेदार है.

Read Also: IND vs AUS: नॉट आउट था हमारा बल्लेबाज, यशस्वी जायसवाल के समर्थन में आया BCCI