Rohit Sharma: मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिनकी कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं और बतौर कप्तान उन्होंने पांच में से चार टेस्ट मैच गंवा दिए हैं. यही वजह है कि उनकी कप्तानी पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. इतना ही नहीं कई खिलाड़ियों ने तो यह भी दावा किया है कि अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत जल्द कप्तानी छोड़ सकते हैं.
गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया के स्टार स्पिनर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी जिसके बाद से रोहित की कप्तानी को लेकर और भी ज्यादा चर्चा शुरू होने लगी. अब भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने इसे लेकर बहुत बड़ा दावा किया है.
Rohit Sharma: इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया दावा
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बहुत बड़ा दावा किया है और कहा है कि वह इस वक्त खराब फार्म में चल रहे हैं. दो मैंचो में रोहित ने सिर्फ 6.33 की औसत से रन बनाए हैं जो किसी भी कप्तान को शोभा नहीं देता है. इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ जो टेस्ट सीरीज खेली गई थी,
उसमें भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था. ऐसे में अब सुनील गावस्कर ने इस बारे में कहा है कि रोहित को अगले कुछ मैंचो में खेलने का मौका मिलेगा. यह तो बिल्कुल तय है लेकिन आगे वह खुद ही इस बारे में फैसला ले सकते हैं. अगर वह अगले दो टेस्ट में रन नहीं बना पाते हैं तो वह टीम पर बोझ नहीं बनना चाहेंगे.
इस साल टेस्ट में बनाए इतने रन
आपको बता दे कि सुनील गावस्कर ने यह भी कहा है कि रोहित ऐसे खिलाड़ी है जो हमेशा भारतीय क्रिकेट के लिए गहराई से सोचते हैं. इसलिए अगर उन्हें लगेगा कि अब उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं तो वह खुद ही कप्तानी छोड़ देंगे. टेस्ट में अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रदर्शन पर नजर डाले तो 2024 में उन्होंने 13 टेस्ट मैच में हिस्सा लिया है और 24 पारियों में केवल 607 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनके नाम दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है.
Read Also: क्या खत्म हुआ पृथ्वी शाॅ करियर? जानिए क्यों नहीं मिली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में जगह