न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह खबर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए राहतभरी हो सकती है क्योंकि टिम साउदी ने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार आउट किया है। साउदी ने रोहित को कुल 14 बार अपना शिकार बनाया, जो किसी भी अन्य बल्लेबाज की तुलना में सबसे ज्यादा है।
रोहित शर्मा के खिलाफ साउदी का दबदबा
टिम साउदी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला। रोहित शर्मा के अलावा उन्होंने श्रीलंका के डिमुथ करुणारत्ने और विराट कोहली को भी 11-11 बार आउट किया। वहीं, बांग्लादेश के तमीम इकबाल को उन्होंने 9 बार पवेलियन भेजा। साउदी का यह आंकड़ा दर्शाता है कि वह किस तरह से शीर्ष बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती रहे हैं।
भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में हार गई। अब तीसरे टेस्ट में टीम कमजोर स्थिति में नजर आ रही है। इसी बीच साउदी के संन्यास की खबर रोहित के लिए राहत बनकर आई है। साउदी जैसे घातक गेंदबाज के खिलाफ हमेशा रोहित को संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अब यह चुनौती समाप्त हो गई है।
टिम साउदी का सुनहरा करियर
साउदी का इंटरनेशनल करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 716 विकेट झटके। इसमें टेस्ट में 391 विकेट, वनडे में 221 विकेट और टी20 में 164 विकेट शामिल हैं। साउदी न्यूजीलैंड की उस ऐतिहासिक टीम का हिस्सा रहे जिसने 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया था।
उनके संन्यास के साथ ही क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया है। साउदी का नाम हमेशा क्रिकेट के महानतम तेज गेंदबाजों में लिया जाएगा। उनके रिकॉर्ड और योगदान को याद करते हुए क्रिकेट प्रेमी उन्हें लंबे समय तक याद रखेंगे।
Also Read : जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने फॉलोअन बचाकर बचाई टीम इंडिया की लाज, अब मैच मुडा ड्रॉ की ओर