भारतीय क्रिकेट टीम के तीनो फोर्मेट में रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 (t20) फॉर्मेट से संन्यास ले लिए है जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) अब टीम इंडिया (Team India) के अगले कप्तान की खोज में जुट गई है। वर्तमान में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लेकिन सूर्यकुमार की उम्र 34 साल हो चुकी है, और वह अधिकतम 2-3 साल ही इस भूमिका में रह सकते हैं। शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है और बोर्ड ने उनमें भविष्य की संभावनाएं देखी हैं। लेकिन इन सबके बीच एक नया नाम तेजी से उभर रहा वह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), जो कप्तानी के रेस में कई कारणों से आगे है। आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

Ruturaj Gaikwad का नाम सबसे आगे

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जिनका नाम शायद आपने आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में सुना होगा, अब राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी की रेस में सबसे आगे खड़े नजर आ रहे हैं। पिछले एक साल में उन्होंने हर फॉर्मेट में खुद को साबित किया है। उनका शांत स्वभाव और सूझ-बूझ ने उन्हें सिर्फ टीम का हिस्सा ही नहीं, बल्कि एक संभावित नेता बना दिया है।

एशियन गेम्स में चमका ‘स्वर्ण’ सितारा

सितंबर 2023 में एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मिला। इस टूर्नामेंट में उन्होंने युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर गोल्ड मेडल जीता। मुख्य टीम के खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कराया और देश का मान बढ़ाया।

धोनी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी से संन्यास लेने के बाद, चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की बागडोर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में सौंपी गई। लेकिन चेन्नई प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी, फिर भी धोनी जैसे महान कप्तान का भरोसा प्राप्त करना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं। गायकवाड़ ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और अपनी परिपक्वता से सबको प्रभावित किया।

घरेलू क्रिकेट में भी कायम की कप्तानी की छाप

ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ आईपीएल (IPL) ही नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी कई टीमों का नेतृत्व कर चुके हैं। महाराष्ट्र की रणजी टीम के कप्तान होने से लेकर, दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी की कप्तानी तक, उन्होंने हर मौके पर खुद को साबित किया है।

अब उन्हें ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान सौंपी गई है, जहां उनका सामना अजिंक्य रहाणे की मुंबई से होगा।

Ruturaj Gaikwad का क्रिकेट सफर

27 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ के करियर की बात करे तो अब तक उनका करियर शानदार रहा है। वह 6 वनडे और 23 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 115 और 633 रन बनाए हैं। टी20 फॉर्मेट में उनका एक शतक भी है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 2273 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने आईपीएल में 2380 रन बनाकर दो शतक जड़े हैं।

READ MORE : IPL 2025 : RCB में विराट कोहली समेत इन 5 खिलाड़ियों का रिटेन होना हुआ तय, लिस्ट में इस विदेशी खिलाड़ी का नाम है शामिल