Sahil Khan Wedding: भारत के फिटनेस आइकन और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर साहिल खान ने दूसरी शादी कर ली है। पिछले दिनों उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर साझा भी की। बता दें कि साहिल खान (Sahil Khan Wedding) ने अपने से 26 साल छोटी लड़की को अपना जीवन साथी बनाया है।
उनका नाम मिलेना एलेक्जेंड्रा है और वह बेलारूस की हैं। ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Sahil Khan Wedding: दुबई के बुर्ज खलीफा में रचाई शादी

बॉलीवुड फिल्म "स्टाइल" में नजर आ चुके साहिल खान का फिल्मों में करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। हालांकि बाद में वह बॉडीबिल्डिंग करने लगे और देखते ही देखते वह भारत के फिटनेस आइकन कहे जाने लगे। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साहिल के करीब 10 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
हाल ही में 48 वर्षीय अभिनेता व मॉडल ने बेलारूस की मिलेना एलेक्जेंड्रा के साथ दूसरी शादी की। दोनों ने पिछले साल कोर्ट मैरिज की थी। वहीं अब साहिल खान ने 9 फरवरी को 22 साल की एलेक्जेंड्रा के साथ निकाह किया। दोनों ने वैलेंटाइन डे के दिन बुर्ज खलीफा में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी आयोजित की थी। इस दौरान दोनों के करीबी मित्र और परिजन मौजूद रहे।
Sahil Khan Wedding: उम्र में फासले को लेकर साहिल ने कही ये बात
यूरोप में स्थित बेलारूस की 22 वर्षीय मिलेना एलेक्जेंड्रा ने हाल ही में अपनी पढ़ाई की है। उन्होंने अपने से 26 साल बड़े साहिल खान से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कुबूल किया। मिलेना के साथ उम्र में इतने बड़ें अंतर पर करोड़पति बिजनेसमैन ने कहा,
"प्यार को उम्र से परिभाषित नहीं किया जाता है और हमारी कहानी यही दर्शाती है। मिलेना का भी यही मानना है, जो यह है कि प्यार जुड़ाव, समझ और जीवन के हर चरण में एक साथ बढ़ने के बारे में है।"
Read More Here:
Mahakumbh 2025: क्या वाकई दूषित है गंगा-यमुना का पानी? पढ़ें CPCB की रिपोर्ट का पूरा सच