Saif Ali Khan Attack : सैफ अली खान पर हुए हमले को पूरे 55 घंटे बीत चुके हैं और पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन कर रही है। जी हां आरोपी को पकड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अब तक इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से 40 से 50 लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 35 टामें सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस बीच इस केस को लेकर अब तक नई बातें सामने आ रही है, जी हां पुलिस ने अब हमले के आरोपी की पहचान कर ली है।

पुलिस ने आरोपी की करी पहचान

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर एबीपी न्यूज़ पर बड़ा खुलासा किया गया, जी हां मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की नजरों से आरोपी नहीं बच पाया और पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। इसी बीच आरोपी की एक नई तस्वीर सामने आई है, जोकि आरोपी के चेहरे से बहुत मिलती-जुलती है। हालांकि अब तक पुलिस की तरफ से उसके आरोपी होने का अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस तस्वीर को देखकर कह रही है कि यह और वह आरोपी दोनों एक ही शख्स है, जिनके द्वारा गुरुवार तड़के सैफ अली खान पर उनके घर में ही चाकू से हमला किया गया था।

पहले भी कर चुका है ऐसी हिम्मत

जानकारी के लिए बता दे, कि सैफ अली खान हमले के आरोपी की पहचान पुलिस ने कर ली है। जी हां पुलिस को पूरा संदेह है, कि तस्वीर में नजर आ रहा यह आरोपी ही हमलावर है। इस शख्स द्वारा 11 दिसंबर को मुंबई के पूर्वी उपनगर परिसर में कुछ ऐसी ही वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया। उस समय इस आरोपी को पकड़ लिया गया था, लेकिन जनता ने उसे मानसिक रोगी समझ कर छोड़ दिया और इसे पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके साथ-साथ इस बात की भी जानकारी सामने आई है, कि पकड़े जाने पर इस आरोपी ने खुद को डिलीवरी बॉय बताया। अब जब इस आरोपी की नई तस्वीर सामने आ गई है, तो पुलिस जल्द ही इसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इसके साथ-साथ आरोपी के पुराने आपराधिक रिकार्ड पर भी छानबीन की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पुलिस इस केस को लेकर और भी कई बड़े खुलासे कर सकती है।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस आरोपी का बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया है। इसके पास भारत का कोई दस्तावेज नहीं पाया गया। फिलहाल आरोपी की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम "मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद" है। इसकी उम्र 30 साल है। अब तक की पूछताछ के दौरान बताया जा रहा है, कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह सैफ अली खान के घर चोरी के इरादे से घुसा था। पुलिस आरोपी की पूरी क्राइम कुंडली तलाश कर रही है और छानबीन अभी जारी है।

Read more :-Pan Card Loan : अब पैन कार्ड से पाएं आसानी से 5,000 का लोन, बस करना होगा इस प्रोसेस को पूरा