Cameo Roles: अगर आप भी फिल्मों के शौकीन है तो आजकल आपने देखा होगा कि फिल्मों में कैमियो रोल काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है, जहां फिल्म के अंत में कोई स्टार कुछ मिनट के लिए अपना कैमियो करते हैं

लेकिन आप यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा सकते कि केवल कुछ मिनट के रोल (Cameo Roles) के लिए यह सितारे कितना ज्यादा चार्ज करते हैं, फिर चाहे अजय देवगन हो, अक्षय कुमार हो या फिर सलमान खान. इन सभी के चार्ज जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

Cameo Roles: जाने इन कलाकारों ने कितना लिया चार्ज

अगर हम सबसे पहले अजय देवगन की बात करें तो उन्होंने आरआरआर में अपने कैमियो के लिए प्रति मिनट 4 करोड रुपए चार्ज किए थे. वही इस फिल्म में आलिया भट्ट का भी 10 मिनट का कैमियो था, जिसके लिए उन्हें 9 करोड रुपए की मोटी रकम मिली. वहीं अतरंगी में अक्षय कुमार ने 35 से 40 मिनट का कैमियो (Cameo Roles) किया था जिसके लिए उन्हें 27 करोड़ की रकम दी गई.

वहीं इसमें हुमा कुरैशी भी शामिल है जिन्होंने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में एक आइटम सॉन्ग करने के लिए दो करोड रुपए मोटी फीस ली. चिरंजीवी स्टारर वाल्टर विरैया में 3 मिनट के आइटम सॉन्ग के लिए उर्वशी रौतेला को 2 से 3 करोड रुपए मिले.

इन कलाकारों ने नहीं ली कोई पेमेंट

हालांकि इस लिस्ट में कई ऐसे कलाकार भी है जिन्होंने अपने कैमियो रोल (Cameo Roles) के लिए किसी तरह की कोई पेमेंट नहीं ली. इसमें सबसे पहला नाम किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान का आता है, जहां आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री में अपने किरदार के लिए शाहरुख ने कोई पेमेंट नहीं ली.

वही किसी का भाई किसी की जान में अपने कैमियो के लिए रामचरण ने भी किसी तरह का कोई चार्ज नहीं किया था. इस लिस्ट में हमारे भाई जान सलमान खान का भी नाम आता है, जो अब वरुण धवन की बेबी जॉन में कैमियो रोल कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने ₹1 भी नहीं लिया.

Read Also: Ola Electric: मार्केट में ओला को टक्कर देने आई ये 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां, बिक्री पर पड़ेगा साफ असर