Samay Raina in Trouble: इंडियन कॉमेडियन समय रैना की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अपने शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" के एक एपिसोड के चलते उनपर महाराष्ट्र पुलिस की गाज गिरी है। दरअसल 27 वर्षीय यूट्यूबर के शो के हर एक एपिसोड पर पुलिस छानबीन करने वाली है।

ये सब एक अन्य यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की वजह से हुआ है। उनके एक जोक ने मामले को इतनी तूल दी है। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से पूरी बात जानने वाले हैं।

Samay Raina in Trouble: रणवीर के एक जोक पर मचा बवाल

Samay Raina in Trouble

दरअसल समय रैना (Samay Raina in Trouble) के शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" के एक एपिसोड में फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पूछा, "आप अपनी पूरी जिंदगी माता-पिता को संभोग करते हुए देखना चाहेंगे या एक बार उसमें शामिल होकर उसे हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर देना चाहेंगे।"

इसके बाद रणवीर और समय के खिलाफ मुंबई पुलिस में केस दर्ज हुआ था। पहले पुलिस उस एक एपिसोड पर छानबीन होने वाली थी। वहीं अब खबर जो आ रही है उसके मुताबिक पुलिस उस पूरे शो की इंक्वायरी करेगी। साथ ही ऑडिएंस से भी पूछताछ होगी।

Samay Raina in Trouble: सोशल मीडिया के जरिए मांगी माफी

इस पूरे विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने वीडियो बनाकर माफी मांगी थी। वहीं अब समय रैना ने भी इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की। इसमें उन्होंने बताया कि ये सब उनके लिए बेहद मुश्किल है। साथ ही समय ने जानकारी दी कि उन्होंने इंडियान गॉट लेटेंट के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए हैं।

Read More Here:

Tom Cruise Mission Impossible: द फाइनल रेकनिंग का धांसू टीजर हुआ जारी, जानें कब होगी टॉम क्रूज की ये शानदार फिल्म रिलीज

Ed Sheeran: फेमस सिंगर को बेंगलुरु पुलिस ने परफॉर्म करने से रोका, अब एड शीरन ने पेश की सफाई, जानें क्या है पूरा मामला