Sanam Teri Kasam: शुक्रवार 7 फरवरी का दिन भारत के सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास रहा। दरअसल बीते दिन थिएटर में सैड लव स्टोरी "सनम तेरी कसम" को दुबारा रीलीज किया गया। साल 2016 में आई इस फिल्म ने री-रीलीज के बाद धूम मचा दी। फैंस को यह काफी पसंद आ रही है और हर्षवर्धन राणे अभिनीत यह फिल्म कमाल का कारोबार भी कर रही है।
राधिका राव द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब तक करोड़ों का कारोबार कर चुकी है। साथ ही कुछ नई फिल्मों को भी पीछे छोड़ने में कामयाब रही है। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से पूरी बात जानने वाले हैं।
Sanam Teri Kasam: फिल्म ने किया करोड़ों का बिजनेस
![Sanam Teri Kasam Sanam Teri Kasam](https://cdn.presskeeda.com/images/posts/2025/Untitled-2025-02-07T144609-295.jpg)
साल 2016 में जब "सनम तेरी कसम" (Sanam Teri Kasam) बड़े पर्दे पर रीलीज की गई थी, तब इसे दर्शकों ने नकार दिया था। अच्छी कहानी, संगीत और अभिनय के बावजूद यह ऑडिएंस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थी। हालांकि इसे जब ओटीटी पर रीलीज की गई, तो फिल्म को अच्छा रिस्पॉंस मिला।
इसे ध्यान में रखते हुए फिल्म के मेकर्स ने इसे दुबारा रीलीज करने का फैसला किया। 7 फरवरी को सिल्वर स्क्रीन पर दुबारा रिलीज होने के बाद ओपनिंड डे पर 4 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया है। वहीं पहली बार रिलीज होने पर इस फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन महज 8 करोड़ रुपये था।
Sanam Teri Kasam: इन फिल्मों को पीछे छोड़ा
शुक्रवार को बड़े पर्दे पर सनम तेरी कसम समेत कई फिल्में रिलीज हुई। इसमें हिमेश रेशमिया की फिल्म "बैडैस रविकुमार" और आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की "लवयापा" शामिल है। सनम तेरी कसम ने री-रिलीज के बावजूद इन दोनों को पीछे छोड़ दिया। हिमेश की फिल्म ने ओपनिंग डे पर एक करोड़ से भी कम कमाए। वहीं लवयापा बड़ी मुश्किल से 50 लाख तक पहुंच पाई थी।
Read More Here:
Sanam Teri Kasam एक्टर को देख फूट-फूटकर रोए फैंस, थिएटर से वीडियो हुआ वायरल