ISHAN KISHAN: भारतीय टीम के खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात करे तो वह इस वक़्त टीम से बाहर चल रहे है. वही भारतीय टीम (Team India) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रही है, जिसमें पहला टेस्ट मैच जीत चुकी है। दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।

इसके बाद 06 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में ईशान किशन (Ishan Kishan) के शतक के बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इस सीरीज में मौका मिल सकता है, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार उनके टीम में चयन की संभावना कम है।

ईरानी कप के कारण किया जा सकता है नजरअंदाज

ईशान किशन (Ishan Kishan) को 01 से 05 अक्टूबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले ईरानी कप (Irani Cup) के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम में शामिल किया गया है। जबकि संजू सैमसन को इस टीम से बाहर रखा गया है। ईरानी कप खत्म होते ही 06 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज शुरू हो जाएगी।

हालांकि, सेलेक्टर्स किसी खिलाड़ी को घरेलू मैच से हटाकर अंतरराष्ट्रीय मैच में शामिल कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल ईरानी कप में ईशान की भागीदारी को देखते हुए उन्हें टी20 टीम में मौका मिलने की संभावना कम है।

सेलेक्टर्स की निगाहें संजू सैमसन पर

संजू सैमसन (Sanju Samson), जिन्होंने दिलीप ट्रॉफी में चार पारियों में 196 रन बनाए थे. इनके प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) में मौका मिल सकता है। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में संजू का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां उन्होंने दो मैचों में बिना खाता खोले विकेट गंवाया था।

Ishan Kishan की अंतिम टी20 पारी

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था, जिसमें वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं का निर्णय क्या होता है और क्या ईशान को टीम में वापस बुलाया जाएगा या नहीं।

READ MORE : Railway Employees Bonus : दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारी जल्द मिलेगा गिफ्ट, खाते में आएंगे 46160 रुपए