Sarkari Naukari : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) पाना हर इंसान का सपना होता है। हर इंसान चाहता है कि उसे सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) मिले। ऐसे ही युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC Administrative Officers Recruitment 2024) में युवाओं के लिए नई भर्ती निकलकर आ गई है। इस भर्ती के अंतर्गत युवाओं को ऑफिसर्स बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भारत की बीमा कंपनी है, जिसका काम वित्त मंत्रालय के नियंत्रण में किया जाता है। यह कंपनी भारत सरकार के स्वामित्व में काम करती है। इसी कंपनी (UIIC) में इन युवाओं को प्रशासनिक अधिकारी पद पर काम करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।

इस कम्पनी ने 15 अक्टूबर से वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह 5 नवंबर 2024 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

जो भी उम्मीदवार यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) में आवेदन करना चाहते हैं, वह 15 अक्टूबर 2024 से 5 नवंबर 2024 तक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें (UIIC) की आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन में अनिवार्य डॉक्यूमेंट्स

इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को निम्न बातों का ध्यान रखना होगा।

1) सबसे पहले अभ्यर्थी को UIIC की ऑफिशल साइट पर जाना होगा जहां पर पोस्ट से जुड़ा नोटिफिकेशन खुल जाएगा।

2) इसके अतिरिक्त इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन डॉक्यूमेंट्स जिसमें फोटो, साइन आईडी प्रमाण पत्र होना चाहिए।

3) उम्मीदवारों को आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार अच्छे से सभी कॉलम को चेक कर लेना चाहिए।

4) अगर फॉर्म भरते समय पहली बार में ही उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क मांगा जाए, तो उन्हें जमा करा देना चाहिए।

5) उम्मीदवारों को कोई भी कॉलम खाली नहीं छोड़ना है, जी हां किसी भी कॉलम के खाली रहने की स्थिति में आपका फॉर्म अधूरा माना जाएगा।

6) अंत में फॉर्म में अंकित सभी डिटेल को एक बार अच्छे से पढ़ ले, और उसके बाद सबमिट करके प्रिंट निकाल ले।

UIIC के लिए निर्धारित फीस

इसमें OBC और EWS के लिए ₹1000 फीस रखी गई है। इसके अतिरिक्त SC, ST और PH कैटिगरी से 250 रूपए फीस ली जाएगी। एग्जाम फीस का भुगतान सिर्फ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड द्वारा ही किया जा सकता है। (UIIC) प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए परीक्षा का आयोजन 24 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार UIIC की नोटिफिकेशन को अवश्य जांच लें।

UIIC के लिए निर्धारित योग्यता

अगर योग्यता की बात की जाए तो UIIC कि इस वैकेंसी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई/ बीटेक/ कॉमर्स/लॉ जैसे क्षेत्र में 60% अंकों के साथ स्नातक या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ-साथ SC /ST उम्मीदवारों के लिए 55% अंक अनिवार्य है।

UIIC के लिए निर्धारित आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार UIIC में आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ-साथ ऐसे उम्मीदवार जिनका जन्म 1 अक्टूबर 1994 से पहले और 30 सितंबर 2003 के बाद हुआ है ऐसे अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

UIIC पद के लिए निर्धारित सैलरी और परीक्षा

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनका चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 88,000 प्रति माह होगी। इसके साथ-साथ इन अधिकारियों को और भी बहुत से लाभ दिए जाएंगे।

Read More : Solar Panel Subsidy : सरकार दे रही 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ मिल रहा 78000 की सब्सिडी, आप भी उठा सकते है ये लाभ, जानिए कैसे करे आवेदन