SBI vs Post Office FD Calculator : हर व्यक्ति अपनी कमाई का कुछ ना कुछ हिस्सा अवश्य बचाता है, ताकि भविष्य में अकस्मात आने वाले खर्चों में वह काम आ सके। हर इंसान यही चाहता है कि वह किसी ऐसी योजना में निवेश करें जहां उसे कम निवेश पर बेहतर रिटर्न प्राप्त हो सके। इसके लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही है। इसके साथ-साथ बैंक और पोस्ट ऑफिस में भी कई एफडी स्कीमें है, जिनमें निवेश करके हम बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

जी हां मौजूदा समय में लोग यही चाहते हैं कि वह अपना जो भी निवेश करें वह सुरक्षित रहे और उसमें उनको रिटर्न की बेहतर गारंटी भी मिल सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लोग फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना बेहतर समझते हैं। विशेष रूप से बैंक और पोस्ट ऑफिस (Post Office) में कई तरह की FD स्कीमें चलाई जा रही है, जिनमें लोग निवेश करके बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.।

आइए आज इस आर्टिकल से हम आपको बताएंगे, कि SBI की FD और पोस्ट ऑफिस की FD में से आप किस ऑप्शन पर निवेश करके बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

SBI की FD दरे

स्टेट बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह की FD स्कीमें चला रहा है। जिनमें 7 से 45 दिनों में 3.5 फ़ीसदी, 46 से 179 दिनों में 5.5 फीसदी, 180 से 210 दिनों में 6.25 फीसदी, 211 दिनों से 1 साल से कम में 6.5 फीसदी, एक साल से 2 साल से कम में 6.8 फ़ीसदी, 2 साल से 3 साल से कम में 7 फीसदी, 3 साल से 5 साल से कम में 6.75 फीसदी, और 5 साल से 10 सालों तक के समय में 6.5 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट (Time' Deposit) स्कीम

पोस्ट ऑफिस (Post Office) में भी लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तरह की बचत योजनाएं चलाई जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Time Deposit) यानी टीडी नाम से एक बचत योजना चलाई जा रही है, जोकि FD जैसी ही होती है, इस योजना की शुरुआत आप मात्र ₹1000 निवेश करके कर सकते हैं।

इसके बाद आप अधिकतम जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाजिट योजना के अंतर्गत 1 सालों से 5 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं की पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट योजना क्या है और इसमें किस तरह से ब्याज दिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस TD की ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई तरह की बचत योजनाएं चल रहा है, जिसमें पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम प्रमुख है। इसमें भिन्न-भिन्न दरों से ब्याज दिया जाता है। जी हां पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट 1 साल के लिए कराने पर आपको 6.9 फीसदी ब्याज दर, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट 2 सालों के लिए कराने पर 7.0 फीसदी ब्याज दर, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट 3 सालों के लिए कराने पर 7.1 फीसदी, और पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट 5 सालों तक कराने पर आपको 7.5 फ़ीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा।

कहां FD कराना होगा अधिक फायदेमंद

उपयुक्त जानकारी को देखते हुए कहा जा सकता है, कि अगर हम 5 सालों के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया में ₹2 लाख निवेश करते हैं तो उस पर हमें 6.5 फ़ीसदी के हिसाब से 76,084 रुपए का ब्याज दिया जाएगा। इस तरह कैलकुलेशन को देखते हुए हमें 2,76,084 रुपए मेच्योरिटी पर मिलेंगे।

वहीं अगर हमने पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम के अंतर्गत 5 सालों के लिए ₹2 लाख रुपए निवेश कर दिए, तो हमें 7.5 फ़ीसदी के हिसाब से 89,990 रुपए का ब्याज दिया जाएगा। इस तरह कैलकुलेशन के हिसाब से मेच्योरिटी पीरियड पर हमें 2,89,990 का बेहतर रिटर्न मिलेगा।

Read More : Personal Loan vs Gold Loan : पर्सनल लोन और गोल्ड लोन में से कौन सा लोन लेना है बेहतर विकल्प, किस लोन में है ज्यादा फायदे