SBI : नए साल पर बैंक अपने कस्टमर को आकर्षित करने के लिए कई नई-नई स्कीमें लॉन्च करते हैं। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा भी अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में कुछ ऐसी ही योजना शुरू की गई है, जिसका नाम है 'हर घर लखपति (Har Ghar Lakhpati) RD स्कीम' । यह एक रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें कस्टमर अपने फाइनेंशियल गोल के हिसाब से ₹ एक लाख या इसके मल्टीप्ल में जैसे 2 लाख, 3 लाख और 4 लाख आदि इकट्ठा कर सकते हैं।
SBI की हर घर लखपति स्कीम
इस (Har Ghar Lakhpati) स्कीम की सबसे मुख्य खासियत यह है, कि इसके अंतर्गत नाबालिक बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है। इसके साथ-साथ सीनियर सिटीजन भी इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। SBI की 'हर घर लखपति स्कीम' के अंतर्गत आप 3 साल से 10 सालों तक निवेश कर सकते हैं। इसके अंतर्गत आपको प्रति महीने अपनी सेविंग का एक हिस्सा निश्चित रूप से जमा करना होगा। इसके बाद आपको ब्याज सहित आपकी रकम वापस मिल जाएगी।
'हर घर लखपति स्कीम' की ब्याज दर
भारतीय स्टेट बैंक की 'हर घर लखपति स्कीम' (Har Ghar Lakhpati) की ब्याज दरों के बारे में बात की जाए, तो आपके लिए इस स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड के हिसाब से अलग-अलग ब्याज दर निर्धारित है। जहां सामान्य नागरिकों के लिए इस स्कीम के अंतर्गत ब्याज दर 6.75% है, वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 7.25% ब्याज दर निर्धारित की गई है। इसके साथ-साथ अगर SBI के किसी कर्मचारी द्वारा इस स्कीम के अंतर्गत निवेश किया जाता है, तो उसे 8% तक का ब्याज दर का लाभ दियाऊ जाता है।
हर दिन ₹80 की बचत कर बने लखपति
बचत करना हर इंसान के लिए आवश्यक होता है वह छोटी-छोटी बचत करके अपने अकस्मात आने वाले खर्चों को पूरा करते हैं । अगर प्रतिदिन आपने मात्र ₹80 की ही बचत कर ली, तो आप लगभग 2500 रुपए की बचत कर लेंगे। इन्हीं ₹2500 को अगर अपने प्रति महीने नियम से हर घर लखपति स्कीम के अंतर्गत निवेश कर दिया तो तीन साल के मैच्योरिटी पीरियड के हिसाब से इस तरह से आपका एक लाख रूपए तैयार हो जाएगा।
Read more :-देश की पहली पसंद बन गई यह SUV, बेहतरीन और जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत ने बनाया और भी खास