Jio Best Prepaid Plans : इन दिनों टेलीकॉम सेक्टर में काफी उथल-पुथल मची हुई है। जी हां जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अचानक अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए है, तबसे यूजर्स सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ शिफ्ट होने लगे है। हालात यहां तक आ गए कि जियो और एयरटेल के यूजर्स की संख्या कम होती गई और बीएसएनएल अपने साथ 36 लाख नए यूजर्स जोड़ने में कामयाब रहा।

लेकिन मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस जिओ अब अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक ऐसे ऑफर पेश कर रही है, जिसमें आपको बहुत ही सस्ते और किफायती बेनिफिट्स मिल रहे हैं। जी हां आज इस आर्टिकल में हम आपको रिलायंस जिओ के ऐसे ही किफायती प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आप मात्र 150 रुपए खर्च करके महीने में कॉलिंग और डेटा का आनंद उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अपनी जरूरत को ध्यान में रखते हुए आप जियो के अन्य प्लान के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं। आईए जानते हैं जियो के इन सस्ते रिचार्ज प्लांस के बारे में।

336 दिन वैलिडिटी वाला प्लान

रिलायंस जिओ के रिचार्ज प्लान बढ़ जाने के कारण यूजर्स जिओ को छोड़कर BSNL की तरफ शिफ्ट हो गए थे, लेकिन अब बीएसएनल अपने यूजर्स को वापस लाने के प्रयास में लगा हुआ है। जी हां अपने यूजर्स की सुविधा और बजट को ध्यान में रखते हुए जिओ ने एक ऐसा प्लान पेश किया है, जो प्लान 1,899 रूपए में उपलब्ध है। जिओ का यह रिचार्ज प्लान 336 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को प्रति महीने मात्र 150 रुपए खर्च करने होंगे, जिसके साथ उसे पूरे भारत में कहीं भी अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ 24 GB डेटा का भी आनंद उठा सकेंगे।

आप इस 24 GB डेटा का लाभ पूरे 336 दिन यानी वैलिडिटी पीरियड के दौरान उठा सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको इस रिचार्ज प्लान में 3600 फ्री SMS की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी की तरफ से इस रिचार्ज प्लान में आपको Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud एक्सेस भी दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ अभी हाल ही में कंपनी की तरफ से जियो का न्यू ईयर रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किया गया था, जो 200 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध था। इस प्लान में यूजर्स को बहुत से एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

जिओ के यह दो प्लान हैं बेहद किफायती

479 रूपए वाला रिचार्ज प्लान

यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिओ ने एक 479 रूपए वाला रिचार्ज प्लान पेश किया है, जो 84 दिनों की लंबी वैधता के साथ उपलब्ध है। जिओ के इस रिचार्ज प्लान में आपको कुल 6GB डेटा का लाभ दिया जाएगा। अगर आपको डेटा का इस्तेमाल नहीं करना है, तो आपके लिए 479 रूपए वाला प्लान एक बेहतर ऑप्शन साबित होगा। क्योंकि इस प्लान में आपके लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का आप्शन भी उपलब्ध है।

जिओ का 1 महीने वाला सस्ता रिचार्ज प्लान

यूजर्स की सुविधा और बजट को ध्यान में रखते हुए जिओ ने 189 रुपए वाला प्लान पेश किया है, जो 28 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है। इसमें आपको कुल 2GB डेटा का लाभ दिया जाएगा। यह प्लान ऐसे लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन साबित होगा, जिन्हें सिर्फ अपने नंबर पर कॉलिंग बेनिफिट्स का आनंद उठाना होता है। लेकिन अगर आपको अधिक डेटा की आवश्यकता पड़ती है, तो फिर यह प्लान आपके लिए सही साबित नहीं होगा। फिर आपको जिओ के अन्य रिचार्ज प्लान के साथ जाना होगा, जो बेहतर डेटा का लाभ उपलब्ध कराते हैं।

Read more :- Ration card Update ; जल्द करांए यह काम, नहीं तो फ्री राशन से रह जाएंगे वंचित