पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PCB) की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम को लगातार घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ रहा है, जिससे टेस्ट कप्तान शान मसूद (SHAN MASOOD) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बाबर आजम (BABAR AZAM) की जगह कप्तानी संभालने वाले मसूद का टेस्ट कप्तान के रूप में अब तक 0-6 का रिकॉर्ड रहा है। इस रिकार्ड के कारण अब उन पर बड़ी गाज गिर सकती है।
लगातार हार से हो रही कड़ी आलोचना
बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद टीम की जमकर आलोचना हो रही है। पाकिस्तान अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भी पहला मैच हार चुकी है। इस हार के बाद शान मसूद (SHAN MASOOD) पर दबाव और बढ़ गया है, और उनके कप्तानी के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल सिलेक्शन कमिटी जल्द ही मसूद के भविष्य पर फैसला ले सकती है और नए कप्तान की घोषणा भी की जा सकती है। हालांकि, यह बदलाव इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के दौरान नहीं, बल्कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले किया जा सकता है।
ये खिलाड़ी है दावेदार
नए कप्तान के रूप में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (MOHAMMAD RIZWAN) और सलमान अली आगा के नामों पर चर्चा हो रही है। रिजवान हाल के दिनों में पाकिस्तान के सबसे बेहतर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, जबकि सलमान अली आगा का प्रदर्शन भी काफी प्रभावी रहा है। एक दिलचस्प पहलू यह है कि शान मसूद (SHAN MASOOD) के उप-कप्तान सऊद शकील का नाम कप्तानी की दौड़ में शामिल नहीं है।
पीसीबी ने सऊद शकील को शान मसूद (SHAN MASOOD) का उत्तराधिकारी बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी खराब फॉर्म के चलते अब उनके कप्तान बनने की संभावना कम हो गई है। यहां तक कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने की भी चर्चा है।