भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन (Shikhar dhawan) ने बीते महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा दिया। इस बात की जानकारी धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल भरा वीडियो पोस्ट कर दिए थे। लेकिन इस संन्यास के पीछे का कारण क्या था ये सामने नही आया. लेकिन आज एक महीने बाद उन्होंने अपने संन्यास के पीछे के कारण का खुलासा किया है। आईये जानते है इसके बारे में।

Shikhar dhawan ने बताया संन्यास का कारण

शिखर धवन (Shikhar dhawan) के संन्यास का घोषणा अचानक से किये. लेकिन इसके संन्यास के पीछे की मुख्य वजह का खुलासा उन्होंने अब जा कर किया है. उन्होंने बताया कि घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उनके पास अब 'प्रेरणा' नहीं बची थी, इसलिए उन्होंने खेल से अलविदा कहने का फैसला किया।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में पीटीआई को दिए इंटरव्यू में शिखर धवन (Shikhar dhawan) ने कहा, "मैं घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था। मैंने 18 या 19 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था, लेकिन अब इस फॉर्मेट के लिए मेरे अंदर से प्रेरणा खत्म हो चुकी थी।"

9 साल का शानदार करियर

शिखर धवन (Shikhar dhawan) ने 2013 से 2022 तक भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। 38 साल की उम्र में धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का निर्णय लिया। हालांकि, पिछले दो सालों में धवन ने ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेले और वे केवल आईपीएल में नजर आए।

इंटरनेशनल करियर में उतार-चढ़ाव

शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर की बात करे तो भारत के लिए इन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 खेले है. आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2022 में खेले थे। उन्होंने कहा, "पिछले दो साल में मैं ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहा था और सिर्फ आईपीएल खेल रहा था। इसलिए कुल मिलाकर मैं ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहा था।" धवन ने आईपीएल में 222 मैचों में 6769 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं।

12 मैचों में कप्तानी की

शिखर धवन की कप्तानी की बात करे तो इन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी की और वे भारत के 25वें कप्तान बने। उन्होंने 12 मैचों में टीम का नेतृत्व किये, जिनमें से भारत ने 7 मैच जीते और 3 में हार का सामना किया। हालांकि, वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले उन्हें टीम में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए जगह छोड़नी पड़ी।

READ MORE:बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज में Ishan Kishan का चयन मुश्किल, इस खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत