Shreyas Iyer: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया ने वापसी की है। इसका श्रेय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शानदार फील्डिंग को जाता है। इसकी बदौलत भारत ने खतरनाक होते फिल सॉल्ट को पवेलियन भेजा।
इससे पहले तक इंग्लैंड के दोनों ओपनर ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की बखियां उधेड़ दी थी। हालांकि अब मेन इन ब्लू ने मैच के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से मैच का लेखा जोखा जानने वाले हैं।
Shreyas Iyer: शानदार थ्रो ने फिल सॉल्ट को किया चलता
भारत के विरुद्ध पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी। फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने मिलकर 8.4 ओवर में 75 रनों की तूफानी साझेदारी की। इस दौरान वह इंडियन बॉलिंग अटैक के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास इस पार्टनरशिप को तोड़ने का कोई उपाय नजर नहीं आ रहा था।
तभी भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने गजब की चुस्ती और फुर्ती का परिचय देकर फिल सॉल्ट के रन आउट में अहम भूमिक निभाई। 9वें ओवर की पांचवी गेंद पर हार्दिक पांड्या को सॉल्ट ने डीप प्वॉइंट की ओर शॉट खेला। अय्यर ने कई मीटर की दौड़ लगाकर पहले तो गेंद बाउंड्री के बाहर जाने से रोका और फिर विकेटकीपर केएल राहुल के पास सटीक थ्रो किया। सॉल्ट इस दौरान तीसरे रन के लिए भागे तभी राहुल ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी।
यहां देखें वीडियो:
https://x.com/StarSportsIndia/status/1887423730269495638
A moment of brilliance on the field by #ShreyasIyer and #PhilSalt is RUNOUT! 🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 6, 2025
Start watching FREE on Disney+ Hotstar ➡️ https://t.co/gzTQA0IDnU#INDvENGOnJioStar 1st ODI 👉 LIVE NOW on Disney+ Hotstar, Star Sports 2, Star Sports 3, Sports 18 1 & Colors Cineplex! pic.twitter.com/n9hvFfJQpE
Shreyas Iyer: टीम इंडिया की मैच में स्थिति मजबूत
पहले मुकाबले में टीम इंडिया इस समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 26 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन था। भारत की ओर से अपना डेब्यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दो विकेट चटकाए।
Read More Here: