Shubman Gill Century: बुधवार 12 फरवरी को भारत और इंग्लैंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरी है। इंग्लिश कैप्टन जॉस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बैटिंग का न्योता पाकर खेलने उतरी भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill Century) ने शानदार शतक ठोका। साथ ही उन्होंने अपनी पारी के दौरान रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

Shubman Gill Century: भारतीय उपकप्तान ने ठोका 7वां शतक

Shubman Gill Century

इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने एक और लाजवाब पारी खेली। शानदार फॉर्म में चल रहे 25 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 95 गेंदों पर सैंकड़ा जड़ दिया। बता दें कि भारतीय ओपनर का ये एकदिवसीय इंटरनेशनल में सातवां शतक है। वहीं तीनों फॉर्मैट को मिलाकर अब दाएं हाथ के बैटर ने 13 शतक पूरे कर लिए हैं।

इंग्लिश स्पिनर आदिल रशिद की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले 102 गेंदों पर ताबड़तोड़ 112 रन ठोके। भारतीय खिलाड़ी की इस विस्फोटक पारी में 14 चौके व तीन छक्के शामिल थे व इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109.80 का रहा।

Shubman Gill Century: ढेर सारे रिकॉर्ड किए अपने नाम

शुभमन गिल ने अपने पसंदीदा मैदान अहमदाबाद में एक और बड़ी पारी खेली है। गिल ने इस मैच में वनडे अंतर्राष्ट्रीय में अपने 2500 रन भी पूरे कर लिए। वह सबसे तेज यह आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने हाशिम अमला (53) को पीछे छोड़ा। साथ ही गिल ने भारत की ओर से ओडीआई क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 7 शतक लगा दिए हैं।

Read More Here:

Tom Cruise Mission Impossible: द फाइनल रेकनिंग का धांसू टीजर हुआ जारी, जानें कब होगी टॉम क्रूज की ये शानदार फिल्म रिलीज

ICC Champions Trophy: इंग्लैंड को लगा करारा झटका, आगामी टूर्नामेंट से बाहर हुए धुरंधर क्रिकेटर, जानें किसे मिलेगी जगह