SL vs AUS: सोमवार 6 फरवरी को गाले में श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट की शुरुआत हुई। फिलहाल इस मुकाबले में मेजबान टीम की स्थिति कंगारुओं के सामने बेहतर नजर आ रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंकाई टीम को ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी है।

यह (SL vs AUS) मैच दिमुथ करुणारत्ने का आखिरी टेस्ट है। इस समय वह क्रीज पर बने हुए हैं और अच्छी बैटिंग करते हुए नजर आए हैं। आगे इस रिपोर्ट में हम अब तक के मैच का लेखा जोखा विस्तार से जानने वाले हैं।

SL vs AUS: अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं दिमुथ करुणारत्ने

SL vs AUS

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद वह संन्यास लेने वाले हैं। ऐसे में 36 वर्षीय खिलाड़ी इस मुकाबले को यादगार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अच्छे दिखे हैं।

फिलहाल करुणारत्ने 73 गेंदों में 34 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 3 चौके लगाए हैं। श्रीलंका को यह मैच जीतना है तो इस खिलाड़ी को बड़ा स्कोर बनाना होगा।

SL vs AUS: दूसरे टेस्ट में अच्छी स्थिति में श्रीलंका

इस मैच की अगर बात करें तो श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतने के बाद गाले के मैदान पर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई इस टीम ने अपना पहला विकेट 23 के स्कोर पर गंवा दिया। ओपनर पथुम निसंका 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। समाचार लिखे जाने तक श्रीलंकाई टीम ने एक विकेट खोकर 87 रन बना लिए थे। दिमुथ करुणारत्ने के साथ दिनेश चांदीमल 35 रन बनाकर नाबाद हैं।

Read More Here:

Cristiano Ronaldo: मेसी या रोनाल्डो में कौन बेहतर? खुद क्रिस्टियानो ने हालिया इंटरव्यू में दिया जवाब, जानें किसका लिया नाम

International Masters League: सचिन-लारा जैसे दिग्गज मैदान पर लगाएंगे चौके-छक्के, जानें कब और खेला जाएगा टूर्नामेंट

SL vs AUS 2nd Test Live Score Streaming: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट आज, यहां पढ़ें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स