Smartphone calls from space : साल 2025 इसरो के लिए बहुत ही खास साबित होगा। जी हां आगामी 6 महीनों में इसरो एक के बाद एक बड़े मिशन लॉन्च करने की जोरदार तैयारी कर रहा है। अब आप आने वाले समय में अपने स्मार्टफोन की सहायता से सैटेलाइट कनेक्टिविटी के माध्यम से 5G फोन और वीडियो कॉल कर सकेंगे। जो काम अब तक सिर्फ टेलीकॉम टावरों या एलन मस्क की स्टारलिंक जैसी कंपनियों की सहायता से किया जाता था, वह अब आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा। जल्द ही भारतीय अनुसंधान संस्थान (इसरो) अमेरिका का एक विशाल सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसके द्वारा सैटेलाइट कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी।

क्या है यह मिशन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा अमेरिका की AST SpaceMobile कंपनी का सेटेलाइट करेगी। यह मिशन एक खास तकनीकी पर आधारित है, जो मोबाइल फोन को सीधे सेटेलाइट से जोड़ने की क्षमता देगा। जहां अब तक भारत ने अमेरिकी कंपनियों के अब तक सिर्फ छोटे सैटेलाइट ही लॉन्च किए हैं, वहीं अब ऐसा पहली बार होगा, जब कोई अमेरिकी कंपनी भारत से एक विशाल कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च कर रही है। जी हां इसमें सबसे अधिक चर्चाओं का विषय है, इसरो का 'गगन यान मिशन' है। अब जल्द ही आप अंतरिक्ष से अपने फोन पर कॉल कर सकेंगे आपके लिए यह काम बहुत ही आसान हो जाएगा।

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लूबर्ड नामक यह सैटेलाइट इतना विशाल है, कि इसका एंटीना 64 वर्ग मीटर बड़ा है। इस सैटेलाइट का एंटीना लगभग 64 वर्ग मीटर का होगा, जो आधे फुटबॉल मैदान के आकार के बराबर है। वही इस सेटेलाइट के वजन के बारे में बात करें तो यह लगभग 6000 किलो का बताया जा रहा है।

जीएसएलवी से होगा लॉन्च

जीएसएलवी भारत के सबसे सफलतम रॉकेटों में से एक माना जाता है। इसी रॉकेट के माध्यम से अमेरिकी सैटेलाइट पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग की जिम्मेदारी इसरो की वाणिज्यिक इकाई न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के हाथों में सौंपी गई है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब अमेरिका के विशाल सैटेलाइट को लेकर इसरो अंतरिक्ष में प्रवेश कर रहा है। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि, फरवरी या मार्च में यह अमेरिकी सैटेलाइट लॉन्च किया जाएगा। इसके चलते अब स्मार्टफोन पर सेटेलाइट की माध्यम से वॉइस कम्युनिकेशन करना संभव हो जाएगा।

गेम चेंजर टेक्नोलॉजी

कनेक्टिविटी को देखते हुए यह सैटेलाइट गेम चेंजर साबित हो सकता है। टीओआई के मुताबिक इस सैटेलाइट को टैक्सास कंपनी एएसटी स्पेस मोबाइल द्वारा तैयार किया जा रहा है। अब तक सैटेलाइट कनेक्टिविटी एलन मस्क की स्टरलिंक जैसी कंपनियां द्वारा ही संभव थी। इसके माध्यम से हम ऐसे इलाकों में भी मोबाइल संपर्क कर सकते हैं, जहां टेलीकॉम टावर पहुंच ही नहीं सकते। पर अगर हम स्टार लिंक सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो हमें सेटेलाइट फोन और टर्मिनल खरीदने होंगे।

कोने-कोने में होगी कनेक्टिविटी

एएसटी स्पेस मोबाइल द्वारा बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए स्मार्टफोन को सेटेलाइट से ही कनेक्ट कर दिया जाएगा। अब हमें सेटेलाइट कनेक्ट करने के लिए अलग से किसी उपकरण या स्पेशल सर्विस प्लान की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। एएसटी स्पेस मोबाइल का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष के माध्यम से किफायती दामों पर 5G मल्टी सर्विस देकर बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है। अब इससे हम ऐसे इलाकों में भी मोबाइल संपर्क कर सकेंगे, जहां टेलीकॉम कंपनियां पहुंच भी नहीं सकती।

Read more :- Samsung : सैमसंग का नए साल पर बड़ा तोहफा, धमाकेदार Big TV Days सेल का ऐलान, ऑफर 31 जनवरी