Elon Musk 13th Child: पिछले दिनों भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले अमेरिका के टेक अरबपति एलन मस्क मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एश्ले क्लेयर ने उन्हें लेकर बड़ा दावा किया है। इसके मुताबिक वह एलन मस्क के 13वें बच्चे (Elon Musk 13th Child) की मां बनने वाली हैं।
इसके बाद से सोशल मीडिया पर वह काफी ट्रेंड कर रही हैं। वहीं अमेरिकी बिजनेसमैन पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर टेस्ला के सीईओ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस रिपोर्ट में आगे हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Elon Musk 13th Child: एश्ले क्लेयर का एलन को लेकर बड़ा दावा

दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शूमार एलन मस्क इस समय काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं। दरअसल उन्हें लेकर एक लेखक और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एश्ले क्लेयर ने कहा कि वो उनके पांच महीने के बेटे के पिता हैं। उनका ये भी दावा है कि वो दोनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के जरिए संपर्क में आए थे।
इसके बाद दोनों ने कुछ समय के लिए एक दूसरे को डेट भी किया था। वहीं अब एश्ले का कहना है कि वो एलन मस्क के 13वें बच्चे की मां बनने वाली हैं। एलन मस्क के अधिकारिक रूप से 12 बच्चे हैं। इनमें नेवादा, विवियन, ग्रिफिन, काई, सैक्सन, डेमियन, X Æ A-12, एक्सा, स्ट्राइडर, एज्योर, टेक्नो है। साथ ही 12वें बच्चे के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
Elon Musk 13th Child: टेस्ला अरबपति ने इस मामले पर तोड़ी चुप्पी
एश्ले ने अपने हालिया स्टेटमेंट में कहा, "मैंने पहले हमारे बच्चे की गोपनीयता और सुरक्षा की रक्षा के लिए इसका खुलासा नहीं किया था, लेकिन हाल के दिनों में, यह स्पष्ट हो गया है कि टैब्लॉइड मीडिया ऐसा करने का इरादा रखता है, भले ही इससे कितना भी नुकसान हो।"
वहीं एलन मस्क ने एक्स पर इससे जुड़े एक पोस्ट पर कमेंट किया, "वोह"
Read More Here: