IPO : इन दिनों बाजार में लगातार IPO की बहार छाई हुई है। साल 2024 खत्म होने की कगार पर है। अब ऐसी स्थिति में कई IPO लगातार लॉन्च हो रहे हैं। जल्द ही इसी कड़ी में एक और IPO लॉन्च होने वाला है, वह है 'सोलर 91 क्लीन टेक IPO', जोकि 24 दिसंबर से निवेशकों के लिए ओपन हो रहा है। यह 27 दिसंबर तक उपलब्ध होगा, जबकि इसका अलॉटमेंट 30 दिसंबर को किया जाएगा। SME सेक्टर का यह आईपीओ BSE में 1 जनवरी 2025 तक लिस्टेड हो सकता है। अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इस कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

IPO की डिटेल

सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सोलर 91 क्लीन टेक का यह IPO 24 दिसंबर से लॉन्च के लिए तैयार है। इस ऑफर के लिए प्राइस बैंड 185 -195 रुपए प्रति शेयर निर्धारित की गई है। वही ग्रे मार्केट में तो अभी से ही इस शेयर का भाव ₹50 प्रीमियम पर पहुंच गया है। इस IPO का समर्थन सोलर 19 क्लीन टेक टिकरी इन्वेस्टमेंट्स के प्रशांत जैन और सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के कृष्ण कुमार पंत द्वारा किया गया है।

सोलर 91 क्लीन टेक IPO 54.36 लाख शेयरों का बुक लिस्ट इश्यू है, जी हां यह आईपीओ पूर्णतया 54.36 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। अभी इसके प्राइस बैंड का ऐलान नहीं हुआ है। इसकी एंकर बुक 23 दिसंबर को 1 दिन के लिए खुलेगी, फिर अंतिम रूप कंपनी द्वारा 30 दिसंबर तक दिया जाएगा। नरनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड सोलर 91 क्लीनटेक आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि मशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। वहीं IPO के लिए मार्केट मेकर प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है।

कैसा रहा कारोबार

साल 2015 में सोलर 91 क्लीन टेक की स्थापना सौरभ व्यास, प्रतीक अग्रवाल, धवल गौरांग वासवदा और संदीप गुरुनानी जैसे चार आईटीयन द्वारा मिलकर की गई थी। यह कामर्शियल और इंडस्ट्रियल कस्टमर्स को उनकी बिजली खपत को कम करने में सहायता करने के लिए रिन्यूएबल एनर्जी सिस्टम के साथ इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण (ईपीसी( के लिए सोलर एनर्जी सॉल्यूशन मुहैया कराती है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रिड से जुड़ी और ऑफ ग्रिड सोलर एनर्जी परियोजनाओं का निर्माण और रखरखाव करना है।'

टर्नकी ईपीसी ठेकेदार द्वारा ईपीसी मॉडल के अंतर्गत भारत के 13 राज्यों में 191 संयंत्र और केन्या अफ्रीका में एक प्लांट चालू किया गया है। इसके अंतर्गत दो परियोजनाओं की भी शुरुआत की गई है। कुल मिलाकर पूरे भारत में यह 94+ मेगावाट क्षमता के प्लांट चालू करने में कामयाब रहा। मौजूदा समय में सोलर 91 के पास ईपीसी मॉडल के अंतर्गत 6 राज्यों में 6,593 मेगावाट ऑर्डर बुक किए गए हैं, जबकि आईपीपी मॉडल के अंतर्गत राजस्थान में लगभग 157.36 मेगावाट की सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का विकास किया जा रहा है।

कितना पहुंचा GMP

अभी सोलर 91 क्लीन टेक IPO के प्राइस बैंड का कोई निश्चित ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन खबर है कि यह ग्रे मार्केट पर ट्रेड कर रहा है। इन्वेस्टर गेम के मुताबिक इस IPO का जीएमपी 19 दिसंबर दोपहर 226 बजे तक ₹50 टर्न किया गया है।

Read more :- WhatsApp पर आया ChatGPT, सिर्फ इस नंबर को करना होगा डायल और हो जाएगा काम, जानिए प्रोसेस