Shreya Ghoshal: हाल ही में भारत सरकार ने 78वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर पद्म अवॉर्ड विजेताओं की घोषणा की। देश के कई सारी जानी-मानी हस्तियों का नाम इस सूची में शामिल हैं। बता दें कि लिस्ट में खेल, अभिनय व गायन समेत कई क्षेत्रों में अप्रतिम योगदान देने वाले शख्सियतों को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़ा गया है।

हालांकि देश के दिग्गज पार्श्व गायक और कलाकार सोनू निगम को इससे काफी एतराज है। दरअसल उन्होंने वीडियो जारी कर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) समेत कुछ बेहतरीन सिंगर को पद्म अवॉर्ड से महरूम रखने के लिए सरकार पर निशाना साधने का काम किया है।

Shreya Ghoshal समेत इन सिंगर के लिए सोनू ने उठाई आवाज

Shreya Ghoshal

बीते दिनों भारत के लोकप्रिय सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में उन्होंने पद्म अवॉर्ड विजेताओं की घोषणा को लेकर अपना खेद व्यक्त किया। इसमें उन्होंने मोहम्मद रफी, किशोर कुमार से लेकर अलका यागनिक व श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) को इस प्रतिष्ठित सम्मान से वंचित रखने के लिए भारत सरकार की आलोचना की।

उनका कहना था, "दो ऐसे सिंगर हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया के गायकों को प्रेरित किया है। एक को तो हमने पद्म श्री पर ही सिमटा दिया, वो हैं मोहम्मद रफी साहब। और एक हैं जिनको पद्म श्री भी नसीब नहीं हुआ है, वो हैं किशोर कुमार। और जो हैं उनमें से भी अलका यागनिक जी, जिनका इंतना लंबा करियर रहा है, उनको अभी तक कुछ नहीं मिला है। श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) बहुत समय से अपनी कला का लोहा मनवा रही हैं, उनको भी मिलना चाहिए।"

कुछ इस प्रकार का रहा है Shreya Ghoshal का सिंगिंग करियर

Shreya Ghoshal

12 मार्च, 1984 को जन्मीं श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने महज 4 साल की उम्र से ही गायकी शुरु कर दी थी। वहीं साल 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म "देवदास" के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। श्रेया करीब 23 साल से भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा बंगाली, तमिल, तेलगु, मलयालम, भोजपुरी, मराठी समेत कई अन्य भाषाओं के गाने भी गाए हैं। श्रेया ने 5 राष्ट्रीय अवॉर्ड के अलावा 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं।

Read More Here:

इंफोसिस के फाउंडर Kris Gopalakrishnan की बढ़ी मुश्किलें, SCST एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा, गंभीर आरोपों से घिरे

Mitchell Owen ने 10 साल पहले स्टेडियम से किया था अपनी टीम को सपोर्ट, अब शतक लगाकर टीम को दिया पहला खिताब

'भारत और इनके पेंडिंग...', इन सिंगर्स को Padma Awards न मिलने पर भड़के Sonu Nigam