South Africa vs New Zealand: पाकिस्तान में खेली जा त्रिकोणीय श्रृंखला के तहत दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई है। इस मैच की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बैटिंग करने आई अफ्रीकी टीम की शुरुआत काफी ताबड़तोड़ अंदाज में हुई है। आगे इस रिपोर्ट में हम विस्तार से अब तक के मैच का हाल जानने वाले हैं।

South Africa vs New Zealand: अफ्रीका की शानदार शुरुआत

South Africa vs New Zealand

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (South Africa vs New Zealand) टाई सीरीज के मैच में कीवी टीम टॉस जीतने में कामयाब रही। उन्होंने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। साउथ अफ्रीका की पहले खेलते हुए शुरुआत अच्छी रही। समाचार लिखे जाने तक इस टीम ने 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे।

कप्तान तेम्बा बवुमा ने 23 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया। दाएं हाथ के बैटर ने अपनी पारी में 3 चौके लगाए। विलियम ओ रूरकी ने विकेटकीपर टॉम लाथम के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया। मैथ्यू ब्रिट्जके 28 और जेसन स्मिथ 6 रन बनाकर नाबाद थे।

South Africa vs New Zealand: न्यूजीलैंड के पास फाइनल में पहुंचने का मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के पास जीत के साथ फाइनल में पहुंचने का मौका रहेगा। पहले मुकाबले में इस टीम ने पाकिस्तान को 78 रनों से धूल चटाई थी। बता दें कि इसके बाद 12 फरवरी को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। वहीं 14 फरवरी को कराची में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Read More Here:

Loveyapa Collection: जोर शोर से हुआ था प्रमोशन, मगर दर्शकों को रिझाने में नाकाम हुई आमिर के बेटे की फिल्म, जानें कितनी हुई है कमाई

Uttam Mohanty: जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं दिग्गज एक्टर, तबियत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती, जानें कैसा है उत्तम मोहंती का स्वास्थ्य