SSC GD Exam Centre: नए साल की शुरुआत होने के साथ-साथ कई परीक्षाओं का भी आयोजन होने वाला है, जिसके लिए छात्रों ने तैयारी कर ली है. दरअसल 2025 की शुरुआत के बाद में कर्मचारी चयन के द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन होना है.

इसके सफल आयोजन के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र भी बनाए जा रहे हैं, ताकि परीक्षा सुरक्षित और सफल तरीके से संपन्न हो. अगर आपने भी एसएससी जीडी (SSC GD Exam Centre) परीक्षा का फॉर्म भरा है तो निश्चित तौर पर आपको भी इस बारे में पता होना चाहिए.

SSC GD Exam Centre: इस तरह चेक करें एग्जाम सेंटर की जानकारी

जिन भी उम्मीदवारों ने एसएससी जीडी का फॉर्म भरा होगा तो उस वक्त उन्हें परीक्षा केंद्र अपनी पसंद के अनुसार चुनने का विकल्प मिलता है और फिर एसएससी के द्वारा सुविधाजनक शहर को परीक्षा केंद्र के रूप में उपलब्ध कर दिया जाता है. एसएससी जीडी एक्जाम सेंटर (SSC GD Exam Centre) की लिस्ट को पहले ही जारी कर दिया गया है, ताकि अभ्यर्थी को इसके बारे में पूरी जानकारी हो.

आप सभी इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ssc.gov.in के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते हैं. आपको बता दे कि एग्जाम सेंटर लिस्ट की पूर्ण जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ज्ञात होती है और इसमें बदलाव करने का अधिकार भी एससी के पास सुरक्षित होता है.

इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

जिन लोगों ने एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD Exam Centre) का फॉर्म भरा है, उन्हें बता दे दिसंबर के आखिरी सप्ताह में उन्हें एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया जा सकता है. यानी की 28, 29 या 30 दिसंबर को एसएससी द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जिसे आप एसएससी की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें आपको परीक्षा केंद्र के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध मिलती है, ताकि आप पहले से उस बारे में जानकारी हासिल कर ले.

आपके एडमिट कार्ड में आपका नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा केंद्र, पिता का नाम, एसएससी जीडी पंजीकरण संख्या और परीक्षा की तारीख और समय भी दी रहती है. इसके अलावा किसी भी अन्य जानकारी के बारे में जानने के लिए आप एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

Read Also: Bollywood vs South BoxOffice 2024: बॉलीवुड या साउथ, 2024 में किसका रहा बॉक्स ऑफिस पर राज