Small Franchise Business in India : अगर आप किसी बिजनेस (Business) अपॉर्चुनिटी के बारे में सोच रहे हो, जिसमें इन्वेस्टमेंट करने के बाद आपको एक नियमित आमदनी मिल जाए, तो इसके लिए फ्रेंचाइजी बिजनेस (Franchise Business) एक अच्छा साधन माना जाता है।
जी हां इसमें कंपनी आपको पूरे बिजनेस प्लान की जानकारी तो देती ही है, इसके साथ ही आपको एक बड़े ब्रांड के साथ काम करने का सुनहरा अवसर भी मिलता है। बस आपको इसमें थोड़ा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है।
अधिकतर हम किसी भी फ्रेंचाइजी बिजनेस (Franchise Business) को शुरू करने के बारे में सोचते हैं तो उसकी फीस बहुत अधिक होती है, जिसके चलते हम उस पर विचार नहीं कर पाते, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फ्रेंचाइजी बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसकी फीस बेहद कम है। जी हां इस फ्रेंचाइजी मॉडल के माध्यम से आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
इस बिजनेस में आप किसी भी बैंक या फिर सरकारी योजना से लोन लेकर लो इन्वेस्टमेंट फ्रेंचाइजी मॉडल में बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आज आपको हम इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसी ही फ्रेंचाइजी मॉडल के बारे में बताएंगे जिससे आप कम पैसों में भी एक सफल बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PM Kaushal Vikas Yojna) के अंतर्गत जो छात्र-छात्राएं एवं बेरोजगार अपनी शिक्षा बीच में छोड़ चुके हैं, लेकिन कुछ सीखने के प्रयास में लगे हुए हैं। उनके लिए सरकार द्वारा विभिन्न ट्रेनिंग कोर्स ट्रेनिंग पार्टनर के माध्यम से चलाए जा रहे हैं। आप सरकार कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग सेंटर ओपन कर ऐसे युवाओं को ट्रेनिंग दे सकते हैं।
इस फ्रेंचाइजी मॉडल को खोलने में जितना भी खर्च आता है सरकार उसका 75% लोन के रूप में देती है, बाकी का 25% खर्चा आपको खुद मैनेज करना पड़ता है। इस ट्रेनिंग सेंटर को खोलने के लिए एक बड़ी जगह की भी आवश्यकता पड़ती है जहां पर छात्र-छात्राओं के लिए वॉशरूम की समुचित व्यवस्था भी हो। आप सरकार की इस फ्रेंचाइजी पर काम करके अच्छी खासी सैलरी हर महीने पा सकते हैं।
आधार सेंटर Franchise Business
मौजूदा समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) सबसे अधिक जरूरी दस्तावेज माना जाता है। स्कूल एडमिशन से लेकर पेंशन प्राप्त करने तक हर उम्र के नागरिकों को आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। सभी छोटे बड़े काम बिना आधार के नहीं हो सकते। इन सभी कामों को पूरा करने के लिए आधार कार्ड सेंटर की आवश्यकता पड़ती है। हमें समय-समय पर अपना आधार अपडेट भी कराना पड़ता है।
अगर आपकी एरिया में कोई भी आधार कार्ड सेंटर नहीं है तो आप सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसे खोलने के लिए लगभग ₹100000 रुपए के इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता पड़ती है, जिसके माध्यम से आप 40000 से लेकर ₹50000 तक की हर महीने कमाई कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस Franchise Business
अगर आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) की फ्रेंचाइजी लेने के इच्छुक हैं, तो आपको भारतीय डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। इस फ्रेंचाइजी मॉडल को लेने के लिए आपको लगभग ₹200000 फ्रेंचाइजी फीस और 5000 सिक्योरिटी फीस डिपाजिट करना पड़ता है।
बता दे इस फ्रेंचाइजी के माध्यम से आप पोस्ट ऑफिस के रूप में काम करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचख सकते हैं। इस कार्य के लिए आपको अच्छी खासी इनकम भी मिलेगी।
SBI ATM फ्रेंचाइजी
आप भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जी हां यह फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको एक खाली स्थान या दुकान की आवश्यकता पड़ती है, जहां पर आप एटीएम का सेटअप लगवा सकते हैं।
बता दे एटीएम फ्रेंचाइजी (Franchise Business) लेने के लिए आपको लगभग ₹200000 की कीमत चुकानी होगी, इसके बाद आपके एटीएम से जितने भी ट्रांजैक्शन किए जाएंगे, उसके जरिए आपको अच्छा खासा कमीशन भी मिलता है। जी हां अगर आपके एटीएम पर रोजाना लगभग 200 से 500 ट्रांजैक्शन किए जाते हैं तो आप महीने में 30000 से लेकर 100000 तक की आसानी से कमाई कर सकते हैं।
अमूल फ्रेंचाइजी
अगर आप अमूल (Amul) फ्रेंचाइजी मॉडल शुरू करना चाहते हैं, तो आपको लगभग ₹200000 से लेकर ₹500000 तक का खर्चा करना पड़ता है। इस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर आप दूध, दही, चॉकलेट आइसक्रीम और अन्य कई प्रकार के डेरी प्रोडक्ट का काम शुरू कर सकते हैं।
अमूल चॉकलेट और आइसक्रीम के तो बच्चे दीवाने होते हैं, इसके साथ-साथ घरों में भी दूध, दही, घी मक्खन आदि की आवश्यकता पड़ती रहती है, तो आप अमूल कंपनी के प्रोडक्ट बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
READ MORE : Twinkle Khanna ने बताया क्यों आमिर खान फिल्म सेट पर छुप के रो रहे थे, देखे वायरल विडियो