Business Idia : अगर आप भी किसी ऐसे बिजनेस (Business) की शुरूआत करना चाहते हैं, जो कम लागत में किया जा सके और सक्सेज भी हो, तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे शुरू करने के लिए आपको सिर्फ दो से तीन लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। आइए जानते है, कि आप किस तरह से कम लागत में इस बिजनेस (Business) की शुरुआत कर सकते हैं।

कैसे करें Business की शुरुआत

आजकल महंगाई का दौर चल रहा है। आए दिन नई-नई कंपनियों की शुरुआत हो रही है। इन कंपनियों के पास बहुत से ऐसे काम होते हैं जिनके लिए वह नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं कर सकती, क्योंकि यह काम निश्चित तो होते नहीं है, कभी-कभी ही आते हैं। जी हां जहां लाख रुपए में तो आजकल सिर्फ एक आईफोन ही आ पाता है, वही जो बिजनेस आइडिया (Business Idia) हम आपको बता रहे हैं उसमें आप सिर्फ 10 कंप्यूटर खरीद कर डेढ़ लाख रुपए तक महीने की कमाई कर सकते हैं।

क्या है यह Business Idia

यहां आपको एक ऐसे बिजनेस (Business) के बारे में बताएंगे जिसे शुरू करने के लिए आपको सिर्फ दो से तीन लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। यहाँ हम उस बिजनेस आइडिया (Business idea) के बारे में बात कर रहे है, वह है 'PDF to Excel Convert' यह एक ऐसा काम है जिसके लिए कंपनी नियमित रूप से कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं कर सकती, क्योंकि यह काम कंपनी के पास कभी-कभी ही आते है।

जब कंपनी मैनेजमेंट को PDF to Excel Convert कराना चाहती है, उस समय कंपनी को तुरंत रिप्लाई चाहिए होता है। अगर देखा जाए तो इंटरनेट पर PDF to Excel Convert के लिए बहुत से सॉफ्टवेयर उपलब्ध है, लेकिन उन सॉफ्टवेयर्स को ऑपरेट करने के लिए कॉरपोरेट कंपनी और प्रोफेशनल्स के कर्मचारी नहीं मौजूद होते हैं इसीलिए कंपनी अपना यह काम बाहर से कराना चाहती हैं।

भारत में नौकरी को महत्व

बहुत से ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (ONLINE PLATFORM) मौजूद है जिस पर कंपनी अपना काम कराने के लिए यह काम भेजती है। कंपनी के इस काम के लिए fiverr जैसे बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां कंपनी अपनी डिमांड पोस्ट कर देती है। इस काम को करने के लिए फ्रीलांसर्स मौजूद रहते हैं, जिन्हें घर बैठे काम भी मिल जाता है और कंपनी मैनेजमेंट का यह काम कम फीस में पूरा भी हो जाता है।

भारत में बहुत से ऐसे फ्रीलांसर्स मौजूद है जो इसी माध्यम से पैसा कमा रहे हैं। लेकिन शिक्षक बेरोजगारों की अपेक्षा फ्रीलांसर्स की तुलना काफी कम है, क्योंकि भारत में फ्रीलांसर की अपेक्षा नौकरी को ज्यादा महत्व दिया जाता है।

कैसे करें इस काम की शुरुआत

अगर आप भी यह काम करने में इंटरेस्टेड है तो आपको fiverr जैसे सभी प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इसके साथ-साथ शहर के किसी भी लोकेशन में एक हॉल किराए पर लेकर उसमें 10 कंप्यूटर की व्यवस्था करनी होगी। वहीं एक कंप्यूटर ऑपरेटर की भी नियुक्ति करनी होगी।

अब आपको ऐसे सभी प्लेटफार्म से काम इकट्ठा करना है जो PDF to Excel Convert कराना चाहते हैं, यह कलेक्ट करके अपनी टीम के बीच विभाजित कर देना है।

जब आपकी टीम इस काम को पूरा कर देती है, तो आपको यह काम क्लाइंट को डिलीवर करना होगा‌ अगर आपको PDF to Excel Convert नहीं करना आता, तो आपको इस काम को करने के लिए इंटरनेट पर सर्च करना होगा। आपको ऐसे बहुत से ट्यूटोरियल मिल जाएंगे, जिससे आपको इस काम को सीखने में आसानी होगी। यदि आपने 1 दिन में 5 घंटे की प्रैक्टिस भी कर ली तो आप PDF to Excel Convert के काम में 3 दिन में एक्सपर्ट हो जाएंगे।

औरतों के लिए बेहतर बिजनेस आइडिया

महिलाएं तो कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने में माहिर होती है। अगर एक बार उन्होंने PDF to Excel Convert का काम सीख लिया, तो फिर दूसरों को सिखाना उनके लिए बहुत आसान हो जाता है। इस काम का एक फिक्स फार्मूला होता है। अगर किसी कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपनी लाइफ में कभी भी PDF to Excel Convert का काम ना किया हो तब भी आप उसे यह काम बहुत आसानी से सिखा सकते हैं।

रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बेहतर बिजनेस

इस काम को हमारे रिटायर्ड कर्मचारी भी आसानी से कर सकते हैं, बस उन्हें अपनी टीम में एक ऐसे एक्स्ट्रा एम्पलाई की नियुक्ति करनी होती है जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बनाने के साथ-साथ क्लाइंट के साथ डील कर सके। इसके लिए आपको बस एक कंप्यूटर लैब की जरूरत है जहां आपकी टीम लंबे समय तक काम कर सकेगी।

लाभप्रद है यह बिजनेस आइडिया

भारत में शिक्षित बेरोजगारों की भरमार है, लेकिन PDF to Excel Convert का जॉब कर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जी हां इस काम को करने में एक फ्रीलांसर को Job का औसत ₹1000 मिलता है। एक व्यक्ति दिन भर में चार Job तो आसानी से कर ही सकता है। अगर आपके पास 10 कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद हैं, तो एक दिन में आपकी टीम के पास 40 Job करने की क्षमता मौजूद है।

इस प्रकार आप एक महीने में 1200 Jobs कर सकते हैं। अगर काम अच्छा ना चला फिर भी 800 Job तो आराम से कर ही लेंगे। यानी 800 Job का अगर औसत निकालें तो ₹8 लाख एक महीने का रेवेन्यू होगा। अगर इनमें से वेतन और सारे खर्च निकाल दिए जाएं फिर भी डेढ़ लाख रुपए महीने से अधिक तो आपका प्रॉफिट बनता ही है।

READ MORE : Business Idea : इस प्रोडक्ट के साथ शुरू करे अपना BUSINESS, कभी नहीं आई गिरावट हर रोज होगा मोटी कमाई