टेस्ट क्रिकेट में जब भी 'फैब फोर' का जिक्र होता है, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन का नाम सबसे पहले आता है। इनमें से स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 110 टेस्ट मैचों में 56 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मौजूदा दौर का महान बल्लेबाज माना जाता है। स्मिथ ने हाल ही में जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और बताया कि भारतीय तेज गेंदबाज को बाकियों से अलग क्या बनाता है।

जसप्रीत बुमराह का अनोखा एक्शन और स्किल

स्टीव स्मिथ ने 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' से बातचीत में बुमराह के बॉलिंग एक्शन को अनोखा बताया। उन्होंने कहा, "उनका रनअप और गेंदबाजी एक्शन बहुत अलग है। उनका आखिरी मूवमेंट इतना अजीब है कि बल्लेबाज को एडजस्ट करने में समय लगता है।" पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह जब गेंद छोड़ते हैं, तो वह बल्लेबाज के करीब होते हैं, जिससे उनकी लेंथ को समझना मुश्किल हो जाता है।

स्मिथ ने इस पर कहा, "बुमराह आपके करीब आकर गेंद फेंकते हैं, जिससे बल्लेबाज के पास बहुत कम समय बचता है। साथ ही वह गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं। उनकी रिवर्स स्विंग, धीमी गेंद और बाउंसर शानदार हैं। वह एक गेंदबाज के तौर पर पूरा पैकेज हैं।"

'टर्मिनेटर' बुमराह पर मार्टिन की राय

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन मार्टिन ने बुमराह की तुलना 'टर्मिनेटर' से की। उन्होंने कहा, "बुमराह जानते हैं कि उनकी ताकत क्या है। वह बल्लेबाज की कमजोरियां जल्दी पकड़ लेते हैं। उनका रनअप लंबा नहीं है, लेकिन वह चतुराई से गेंदबाजी करते हैं।"

Also Read : जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में किया कमाल, फिर बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज