Stock Market : इस समय भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) काफी तेजी से गिरता नजर आ रहा है। जी हां शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अधिकतर लोगों के पोर्टफोलियो लाल ही दिखाई दे रहे हैं रिलायंस पावर की बात करें तो उसमें इस समय सबसे अधिक गिरावट नजर आ रही है।
हालांकि रिलायंस पावर के जुलाई और सितंबर 2024 के तिमाही परिणामों में जबरदस्त प्रॉफिट देखने को मिला लेकिन पिछले 5 दिनों में रिलायंस पावर में लगभग 18 फ़ीसदी से अधिक गिरावट दिखाई दे रही है। इसके साथ-साथ रिलायंस पावर के दूसरी तिमाही परिणाम में कंपनी का प्रॉफिट 2,878.15 करोड़ रुपए रहा।
Stock Market में 53 रुपए का शेयर हो गया ₹36 में
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर में इस समय जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। जहां साल के शुरुआती दौर यानी जनवरी 2024 में रिलायंस पावर के शेयर की कीमत बाजार बंद होते होते 23 रूपए 95 पैसे थी, जोकि अक्टूबर 2024 में बढ़कर 53 रुपए 64 पैसे पहुंच गई।
जी हां इस तरह से अगर बात करें तो लगभग 10 महीने में रिलायंस पावर के शेयर की कीमत दोगुनी से अधिक बढ़ गई थी, लेकिन अभी 3 अक्टूबर के बाद से इसकी कीमतों में लगातार गिरावट दिखाई दे रही है। अब इस शेयर की कीमत 53 रुपए से गिरकर 36 रूपए एक पैसे पहुंच गई है।
अनिल अंबानी पर टूटे मुसीबत के पहाड़
रिलायंस पावर (Reliance Power) के मालिक अनिल अंबानी (Anil Ambani) इस समय लगातार मुसीबतों में फंसे हुए हैं। जी हां लगातार एक के बाद एक मुसीबतों का पहाड़ उनके ऊपर टूटता नजर आ रहा है। जहां पहले सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन आफ इंडिया द्वारा उनकी कंपनी रिलायंस पावर पर आगामी 3 सालों के लिए टेंडर में भाग लेने पर बैन लगाया गया था। फिर केनरा बैंक द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशंस रिलायंस इंफ्राटेल और रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड को फ्रॉड अकाउंट घोषित करार दिया गया।
शुक्रवार को केनरा बैंक द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशंस को एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के लोन अकाउंट्स को केनरा बैंक द्वारा फ्रॉड घोषित करार दिया गया है। रिलायंस कम्यूनिकेशंस और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के साथ ऐसा पहली बार नही घटित हुआ, इससे पहले भी दिसंबर साल 2020 में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), यूनियन बैंक आफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंको द्वारा आरकाम और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के अकाउंट्स को फ्रॉड घोषित किया गया था।
SECI पर आया था ऐसा जवाब
इन आरोपों पर सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन आफ इंडिया की तरफ से दिए गए रिलायंस पावर के नोटिस पर अनिल अंबानी की कंपनी द्वारा हाल ही में अपनी बात रखी गई। रिलायंस पावर द्वारा इन आरोपों को लेकर एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि आर पावर और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ काम किया गया है, लेकिन फिर भी वह धोखाधड़ी का शिकार हुई है।
इसके साथ-साथ कंपनी ने आगे बताया कि इस मामले में 16 अक्टूबर 2024 को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में तीसरे पक्ष के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके साथ-साथ 11 नवंबर 2024 को इसी आधार पर FIR भी दर्ज हो चुकी है। अब इस मामले की पूर्ण रूप से जांच हो रही है।