Stock Market : सोमवार यानी आज से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में निवेशकों के पास कमाई के बेहतरीन अवसर होंगे। पिछले सप्ताह शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। जी हां आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी शुरू से लेकर आखिरी तक लाल निशान पर ही टिके रहे। हालांकि आज 20 जनवरी को कुछ शेयर में परिवर्तन नजर आ सकता है। ऐसी कई कंपनियां है जिनकी कारोबारी गतिविधियों से जुड़े कई अपडेट्स सामने आ रह हैं। इनका सीधा असर आज शेयर बाजार पर नजर आ सकता है।

Kotak Mahindra Bank

बीते शुक्रवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जी हां यह ढाई प्रतिशत से अधिक नुकसान के साथ‌ 1,759.05 रुपए पर बंद हुए थे, लेकिन इस बैंक के तिमाही परिणामों पर नजर डालें तो वह काफी अच्छे रहे हैं। Q3 मैं बैंक का प्रॉफिट 10% बढ़कर 3304.8 करोड रुपये तक पहुंच गया है। कुछ ऐसे ही पिछले साल की अपेक्षा बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII)10% बढ़ोतरी के साथ 7196.3 करोड रुपए रही है। इसके साथ-साथ बैंक के ग्रॉस एनपीए में बढ़त और नेट एनपीए में गिरावट देखी गई।

Can Fin Homes

बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। ऐसी स्थिति में भी Can Fin Homes के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए। वही आज 692.40 रूपए भाव वाले इस शेयर में जबरदस्त एक्शन नजर आ सकता है। दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही के दौरान इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के प्रॉफिट मैं 212 करोड रुपए की बढ़ोतरी देखी गई, जो 1 साल पहले इस तिमाही की अपेक्षा 6% अधिक है। इसके साथ-साथ कंपनी के नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 4.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली।

Dixon Technologies (India)

शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद डिक्सन के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। बीते 5 सत्रों के दौरान इस शेयर में 4.48 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। अब यह 17,200 के भाव पर मिल रहा है। कंपनी ने शनिवार को खुलासा किया कि उसकी सब्सिडियरी द्वारा KHY Electronic के साथ एक बाइंडिंग MoU साइन की गई है, जिसके अंतर्गत वह 133 करोड रुपए में लैंड और एसेट खरीद सकती है। आज Dixon के शेयर पर इस खबर का असर नजर आ सकता है।

Supreme Petrochem

बीते शुक्रवार को Supreme Petrochem के शेयर लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 661.40 रुपए पर बंद हुए। वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान इस पेट्रोकेमिकल कंपनी का मुनाफा बढ़कर 5.5% बढ़ोतरी के साथ 71.4 करोड रुपए पर पहुंच गया है। इसका असर कंपनी की आय पर भी पड़ा। जी हां कंपनी की आय 18.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,405.3 करोड रुपए पहुंच गई है।

DLF Ltd

बीते शुक्रवार को DLF कंपनी के शेयर लगभग डेढ़ प्रतिशत की उछाल के साथ 750 रुपए पर बंद हुए थे। यह कंपनी रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी हुई है। कंपनी ने खुलासा किया कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) द्वारा उसके 7 सब्सिडियरी के DLF Southern Towns में मर्जर को सहमति दे दी है। इसका असर आज कंपनी के शेयर पर दिखाई दे सकता है।

Read Also :-Saif Ali Khan Attack : सैफ अली खान हमले का बड़ा खुलासा पुलिस ने खोज निकाला आरोपी