Stock Tips : शेयर बाजार (Share Market) में इस समय गिरावट का दौर चल रहा है। आज 18 नवंबर सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली। बाजार की ऐसी हालत देख निवेशकों में तहलका मचा हुआ है, कि आखिर इस मंडी के माहौल में हम अपना पैसा कहां इन्वेस्ट करें जहां से हमें भविष्य में बेहतर रिटर्न मिल सके। इसी के साथ वह बहुत ज्यादा परेशान भी है।
हालांकि ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर कुछ ऐसी कंपनियों के शेयर हैं, जिनमें हीरो मोटोकॉर्प, भारत फोर्ड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, थर्मेक्स और भी कई दिग्गज स्टॉक्स के नाम शामिल है।
हीरो मोटोकॉर्प
ब्रोकरेज द्वारा इन कंपनियों के तिमाही नतीजे के आकलन के बाद अपनी राय व्यक्त की गई। वही जेफरीज नेहीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के टारगेट प्राइस को भी कम कर दिया है। मुथूट फाइनेंस के शेयर की रेटिंग को मॉर्गन स्टैनली द्वारा बढ़ा दिया गया है। जेफरीज द्वारा हीरो मोटोकॉर्प शेयर को खरीदने की सलाह दी गई। इसके साथ-साथ ब्रोकरेज द्वारा इसका टारगेट प्राइस घटकर 5,500 प्रति शेयर कर दिया गया है।
ब्रोकरेज ने बताया कि कंपनी का EBITDA /वाहन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया और आगामी 3 वर्षों में दो पहिया वाहनों में बढ़ोतरी नजर आ सकती है। इसके साथ-साथ ब्रोकरेज फर्म नोमुरा द्वारा भी हीरो मोटोकॉर्प शेयर को खरीदने की सलाह दी गई। 5,805 रुपए इसका टारगेट प्राइस रखा गया।
भारत फोर्ज शेयर
जेफरीज द्वारा इस शेयर को अंडर फॉर्म रेटिंग दी गई। इसके लिए ₹1100 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा गया। सितंबर तिमाही के दौरान इसकी स्टैंडअलोन और सहायक कंपनियों का प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा है। इसके अतिरिक्त इसका Q2 EBITDA अनुमान से 12% कम रहा, वही एक्सपोर्ट से जुड़ी चुनौतियों और अधिक वैल्यूएशन को लेकर भी लोगों में चिंता बरकरार है। नोमुरा द्वारा इस शेयर को न्यूट्रल की रेटिंग दी गई।
इसके साथ ही इसका ₹1100 प्रति शेयर टारगेट प्राइस निर्धारित किया गया। वही ब्रोकरेज ने कहा की रक्षा क्षेत्र से तो यह आर्डर मजबूत है लेकिन निकट अवधि में जोखिम बरकरार है।
मुथूट फाइनेंस
मार्केट स्टेनली द्वारा इस शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर इक्वल वेट कर दिया गया है। प्रति शेयर 16 00 रुपए इसका टारगेट प्राइस निर्धारित किया गया है। शेयर को लेकर ब्रोकरेज ने कहा कि सोने का लगातार ऊंचा भाव और बढ़ती सिस्टम वाइड एसेट क्वालिटी मुख्य चिंताओं का विषय बनी हुई है सोने की कीमतों पर अत्यधिक निर्भरता और मूल्यांकन बढ़ने से इस पर सीमित लाभ मिल सकता है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA द्वारा इस शेयर को आउट फार्मिंग रेटिंग दी गई शेयर की 4,731 रुपए प्रति शेयर टारगेट प्राइस निर्धारित किया गया है। ब्रोकरेज बताया कि रूसी विमान और हेलीकॉप्टर के ऑर्डर में देरी होने के बाद कंपनी की दशकीय पाइपलाइन 45 अरब डॉलर की बनी हुई है। वहीं दूसरे छमाही में बड़े हेलीकॉप्टर और SU-30 के ऑर्डर नजर आ सकते हैं। इसके साथ-साथ जी इंजन डील पर स्पष्ट भी पॉजिटिव फैक्टर बन सकता है।
होनासा कंज्यूमर
जेफरीज द्वारा इस शेयर को खरीदने की सलाह दी गई हालांकि इसका टारगेट प्राइस घटाकर 425 रुपए प्रति शेयर कर दिया गया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में इन्वेंटरी में गिरावट और घाटा निराशाजनक रहा। इस दौरान प्ले बुक को फिर से तैयार करने के फाउंडर्स के बयान से अनिश्चित बढ़ गई है फाउंडर्स को विश्वास है कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। यह समय ही दर्द से गुजर रहा है कोई इकलौता स्टार्टअप नहीं है।