Stocks For 2025 : साल 2024 अब खत्म होने की कगार पर है और बहुत जल्द ही नया साल दस्तक देने आ रहा है। जी हां अब नए साल में बहुत ही कम समय बचा है। ऐसे में निवेशकों की नज़रे ऐसे स्टॉक पर टिकी रहती हैं, जो उन्हें कम निवेश पर तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। जी हां भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और मजबूत कंपनियों की संभावनाओं को देखते हुए साल 2025 में कुछ स्टॉक तेजी से छलांग लगा सकते हैं। ऐसे में अपने स्टॉक पोर्टफोलियो को अभी से तैयार कर लेना बेहतर रहेगा।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म Jm फाइनेंशियल द्वारा कस्टमर की तैयारी को आसान बनाने का काम किया गया है। जी हां फर्म की तरफ से कुछ ऐसे खास शेयर की लिस्ट जारी की गई है, जो आगामी वर्ष (Stocks For 2025) में आपके पोर्टफोलियो की वैल्यू बढ़ा सकते हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि साल 2025 में इन शेयर की 9% से लेकर 50% तक की वैल्यू बढ़ सकती है। आइए जानते हैं लिस्ट में कौन से शेयर है शामिल।

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी ने भारत में लगातार नए लॉन्च के चलते SUV B - सेगमेंट में लगभग 26 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ अपनी स्थिति बनाई है। आगामी समय में कंपनी द्वारा कई हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जा सकती है, जिससे यह दूसरी कंपनी की अपेक्षा तेजी से ग्रोथ कर सकती है। JM फाइनेंशियल की माने तो साल 2025 (Stocks For 2025) में मारुति के शेयर लगभग 35% की कमाई करने में कामयाब हो सकते हैं। फर्म की तरफ से मारुति सुजुकी का टारगेट प्राइस 15,250 रखा गया है।

Axis Bank

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक के लिए JM फाइनेंशियल द्वारा 1,425 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया गया है। इस स्टॉक में लगभग 22.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है। ब्रोकरेज के मुताबिक बैंक के ऑपरेटिंग खर्चों में इस समय गिरावट देखी गई और इसके साथ ही इसकी क्रेडिट कास्ट भी नियंत्रित है, जिसका फायदा उसे नए साल में मिल सकता है।

Nippon AMC

JM फाइनेंशियल द्वारा निप्पोंन AMC का टारगेट प्राइस ₹800 निर्धारित करते हुए इस पर 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस शेयर का वैल्यूएशन काफी बेहतर है और 2024 से 2027 के बीच (Stocks For 2025) कंपनी का प्रॉफिट 19.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। जेएम फाइनेंशियल द्वारा इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की परामर्श दी गई है।

Samvadhana Motherson

इस शेयर में भी लगभग 25.7% की बढ़ोतरी का अंदाज जा लगाया जा रहा है। जी हां ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी ग्लोबल लेवल पर मौजूद है और वह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लगातार विस्तार कर रही है। इसके लिए फर्म की तरफ से 210 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया गया है। संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (SAMIL ) की Daimler, Volkswagen, BMW, और ,Ford जैसी दिग्गज कंपनियां इसकी क्लाइंट है।

Ahluwalia Contracts

अहलूवालिया कांट्रैक्ट्स के ऑर्डर की बुकिंग भी लगातार बढ रही है, जिसके चलते इस शेयर में भी कमाई के जबरदस्त आसार बन सकते हैं। जेएम फाइनेंशियल द्वारा इसे 1,315 रुपए के टारगेट प्राइस पर निर्धारित किया गया है, जो इसका मौजूदा लेवल का 22.7% अधिक है।

Zee Entertainment

जी एंटरटेनमेंट को लेकर भी JM फाइनेंशियल का कहना है, कि सोनी के साथ मर्जर डील रद्द होने के बाद कंपनी द्वारा प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है, कि मौजूदा स्तर से यह स्टॉक लगभग 41% की तेजी से बढ़ सकता है। इसके लिए कंपनी द्वारा ₹200 का टारगेट प्राइस निर्धारित किया गया है।

KPIT Tech

जेएम फाइनेंशियल द्वारा KPIT Tech के लिए 2040 का टारगेट प्राइस निर्धारित किया गया है, क्योंकि इसे लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मिडकैप आईटी स्टॉक लगभग 33.1 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ सकता है। इसके साथ ही ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 से लेकर 2027 के बीच (Stocks For 2025) कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 17% के आसपास रह सकती है।

Havells Ltd

जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि Havells Ltd के शेयर 18.5% की उछाल के साथ 2031 रुपए तक जा सकते हैं। जी हां उपभोक्ता मांग में सुधार का कंपनी को बड़ा फायदा मिलेगा।

BHEL

BHEL को लेकर JM फाइनेंशियल का मानना है कि आगे चलकर इसकी स्थिति में और भी अधिक मजबूती आ सकती है। इस स्टॉक के लिए ब्रोकरेज द्वारा 371 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लगभग 49% की कमाई कर सकता है। वित्त वर्ष 2024 से 2027 के बीच (Stocks For 2025) इसकी रेवेन्यू में 30% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है।

Cyient DLM

JM फाइनेंशियल की बुलिश स्टॉक वाली लिस्ट में Cyient DLM का नाम भी शामिल है। JM फाइनेंशियल का कहना है कि यह कंपनी कुछ मर्जर और अधिग्रहण की तैयारी में लगी हुई है, जिससे इसकी रिवेन्यू ग्रोथ में तेजी होना निश्चित है। अब ऐसी सिचुएशन में इसके शेयर लगभग 45% की कमाई करने में कामयाब हो सकते हैं।

Read more :- Maruti Suzuki Baleno : Maruti Suzuki Baleno पर 1.18 लाख का बड़ा डिस्काउंट, जानिए कैसे उठाएं मौके का फायदा