WhatsApp : आज WhatsApp का क्रेज इतना अधिक बढ़ गया है, कि दुनिया भर में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करने लगे है। इस ऐप में इतने सारे फीचर्स दिए गए हैं, कि यूजर्स को सभी फीचर्स के बारे में सही जानकारी तक नहीं है। अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो आज इस आर्टिकल से हम आपको इस ऐप में मिलने वाले ऐसे सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स के बारे में बताएंगे जिंनसे अब तक आप पूर्णतया अंजान है। जी हां इन फीचर्स की जानकारी के बाद आप अपने व्हाट्सएप की चैट लीक होने से तो बचा ही सकते हैं, इसके साथ-साथ अननोन नंबरों को भी ब्लॉक कर सकते हैं।
सिक्योरिटी के लिए बेहतर ऑप्शन
क्या आप जानते है, कि यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साल 2019 में WhatsApp ने टच आईडी और फेस आईडी जैसे बायोमेट्रिक लॉक ऐप को पेश किया। जिससे आपके व्हाट्सएप में सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा परत और जुड़ गई। इस ऐप के बाद से आपकी डिवाइस को कोई एक्सेस तो कर सकता है, लेकिन बिना बायोमेट्रिक के वह आपके WhatsApp को कदापि ओपन नहीं कर सकता।
WhatsApp डिसअपियरिंग मैसेज
यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को लांच किया गया। इस ऐप में जैसे ही आप किसी व्यक्ति को डिसअपीयरिंग मैसेज भेजते हैं, तो वह मैसेज एक निश्चित समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं। आपके लिए यह फीचर बेहद आवश्यक है, क्योंकि इससे आप अपनी निजी बातचीत को अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। अगर आप इस फीचर को ऑन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उस चैट को खोलना होगा, जिस पर आप डिसअपीयरिंग मैसेज भेजना चाहते हैं। इसके लिए आपको सेट ओपन करने के बाद थ्री डॉट्स पर क्लिक कर डिसअपीयरिंग मैसेज वाले ऑप्शन पर टाइप करना होगा, जिससे आपका भेजा हुआ मैसेज खुद व खुद व्हाट्सएप से गायब हो जाएगा।
अननोन कालर्स को म्यूट करना
साल 2022 में WhatsApp कंपनी ने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर की शुरुआत की। इसके साथ-साथ अब व्हाट्सएप में अननोन नंबरों को ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके साथ-साथ प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए पासकी वेरिफिकेशन को भी पेश किया गया।
2014 से 2024 तक WhatsApp में हुए इतने बदलाव
2014 :
रीड रिसीप्ट्स : साल 2014 में WhatsApp कंपनी द्वारा ब्लू टिक को ऑफ करने के लिए रीड रिसीप्ट्स को पेश किया गया।
2016 :
एंड टू एंड एक्रिप्शन : WhatsApp के इस ऐप के द्वारा मैसेज सिर्फ भेजने वाले और रिसीव करने वाले के बीच ही सीक्रेट रहते हैं ना कि ग्रुप में फैलते हैं।
2017 :
टृ- स्टेप वेरीफिकेशन : व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी और अकाउंट की सिक्योरिटी को लेकर 6 डिजिट का पिन ऐड करने का ऑप्शन पेश किया था।
2019 :
फेस ID/टच ID से अनलॉक : यूजर्स की सुविधा और प्राइवेसी को लेकर बायोमेट्रिक के माध्यम से व्हाट्सएप में अनलॉक करने की सुविधा जोड़ी गई।
ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग और इनवाइट सिस्टम : WhatsApp कंपनी ने ग्रुप में चैट करने वाले यूजर्स के लिए कुछ विशेष ऑप्शन को ऐप में जोड़ा है।
2020 :
डिसअपीयरिंग मैसेजेस : अगर आप इस फीचर को ऑन करते हैं तो एक टाइम लिमिट के बाद आपके मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं यह आपकी प्राइवेसी चैट के लिए बेहतर ऑप्शन है।
2021 :
फोटो और वीडियो के लिए व्यू वंस : साल 2021 में यूजर्स की सुविधा और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप में इस ऐप को शुरू किया गया। इस फीचर को ऑन करने के बाद किसी भी मीडिया के बारे में आपको एक बार जानकारी मिल जाएगी, और आप उसे देख सकेंगे।
2022 :
स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग : हाल ही में हुए व्हाट्सएप अपडेट के बाद प्राइवेसी को लेकर वन टाइम व्यू मीडिया का स्क्रीनशॉट कंपनी की तरफ से ब्लॉक कर दिया गया है।
साइलेंटली ग्रुप लीव : सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस ऐप के माध्यम से अगर आपसे कोई मैसेज गलती से डिलीट हो जाता है, तो आप उसे कुछ सेकंड में वापस भी ला सकते हैं।
साल 2023 :
स्टेटस प्राइवेसी : आप अपनी स्टेटस प्राइवेसी के लिए प्राइवेट ऑडियंस का चयन कर सकते हैं।
प्राइवेसी चेकअप : प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप में इस फीचर को पेश किया गया, जिसकी सहायता से आप अपने व्हाट्सएप की पूरी सिक्योरिटी सेटिंग पर नियंत्रण कर सकते हैं।
एंड्रॉयड पर पासकी वेरिफिकेशन : प्राइवेसी को देखते हुए व्हाट्सएप में पासकी सीकर लॉगिन सुविधा को भी पेश किमा गया है।
2024 :
ग्रुप कॉन्टेक्स्ट कार्ड : यह सुविधा इसी साल WhatsApp में अपडेट की गई, इसके चलते आप बिना ग्रुप ओपन किए ही उसके बारे में सटीक जानकारी ले सकते हैं।
IOS पर पासकी वेरिफिकेशन : सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा इसी साल आईफोन पर पासकी बेस्ड लो
लागिन की शुरुआत की गई।
मेटा AI : इसी साल WhatsApp परAI को अपडेट किया गया, जिससे बहुत से काम हमारे लिए काफी आसान हो गए है।
Read more :-Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम आई सामने, मात्र ₹20000 जमा करने पर होगी 14,27,315 रूपए की वापसी