भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होने जा रहा है। हालांकि, सीरीज से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीते कुछ समय से कोहली का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में फीका रहा है, लेकिन पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर को भरोसा है कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विराट कोहली आत्मविश्वास से लबरेज नजर आएंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे।
कोहली की फॉर्म पर गावस्कर का नजरिया
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने सिर्फ 93 रन बनाए, जो भारत की 0-3 की हार का प्रमुख कारण बना। हालांकि, गावस्कर का मानना है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्सुक हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब विराट कोहली ने कई यादगार पारियां खेली थीं।
गावस्कर ने कहा, "न्यूजीलैंड सीरीज में रन नहीं बनाने की वजह से कोहली रनों के भूखे होंगे। पिछले दौरे पर एडिलेड और पर्थ में उनकी कुछ पारियां बेहद खास रहीं। पर्थ में 2018-19 में खेला गया उनका शतक उनके करियर की बेहतरीन पारियों में से एक है। इससे उनमें आत्मविश्वास बना रहेगा।"
ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का रिकॉर्ड मजबूत
इस साल कोहली का टेस्ट फॉर्म औसत रहा है। छह टेस्ट मैचों में उन्होंने केवल 22.72 की औसत से 250 रन बनाए हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने वहां 13 मैचों में 1352 रन बनाए हैं, जो इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए उम्मीद की किरण है।
गावस्कर ने यह भी कहा कि अगर कोहली को शुरुआत में किस्मत का साथ मिला और वह शुरुआती कुछ ओवरों में टिक गए, तो बड़ी पारियां खेलने से कोई नहीं रोक सकता। "पिछली बार एडिलेड में उन्होंने 70 से ज्यादा रन बनाए थे और पर्थ में शतक भी जड़ा था। ये पारियां उन्हें इस बार प्रेरित करेंगी," उन्होंने जोड़ा।