Laptop : मौजूदा समय में लैपटॉप (Laptop) एक ऐसी जरूरत बन चुका है, जिसके बिना किसी का काम नहीं हो पाता। फिर चाहे बात प्रोफेशनल वर्क की हो रही हो या पर्सनल की। लैपटॉप की आवश्यकता तो हर किसी को पड़ती ही है।कोरोना काल के बाद से वर्क फ्रॉम होम बढ़ गया है। अधिकतर लोग अपने काम घर से ही करते रहते हैं। उन्हें अपने कार्यों के लिए लैपटॉप (Laptop) की आवश्यकता पड़ती है। इसके साथ-साथ बहुत से लोगों को ऑफिस में भी लैपटॉप की आवश्यकता पड़ती है। यहां तक की अब तो बच्चों की पढ़ाई भी इतनी अधिक हाईटेक होती जा रही है, कि लैपटॉप के बिना काम बन ही नहीं पाता।
अब ऐसी सिचुएशन में जब लैपटॉप लोगों की आम जरूरत बन चुका है, तो सभी चाहते हैं कि उन्हें किफायती दामों पर एक बेहतर लैपटॉप मिल ही जाए। अगर आप भी कुछ ऐसा ही मन बना रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारी देंगे। जी हां अमेजन पर आपको टॉप फाइव ब्रांडेड लैपटॉप काफी बेहतर डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। आप इस तरह से लेपटॉप (Laptop) खरीद कर अपनी जरूरत भी पूरी कर सकते हैं, और आपकी जेब पर अधिक भार भी नहीं पड़ेगा। आईए जानते हैं विस्तार से।
Dell Core Laptop
यहां बात हो रही है Dell Core Laptop की, जो intel core i3 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है। इसमें आपको 8GB रैम और 512GB एक्सपैंडेबल स्टोरेज की सुविधा भी देखने को मिलती है। इसके अतिरिक्त आपको इस लैपटॉप में प्रीलोडेड विंडो 11 के साथ 15.6 फुल एचडी डिस्प्ले की सुविधा भी देखने को मिलेगी। वही बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 2 USB पोर्ट एक हेडसेट जैक, 1 HDMI, 1 SD पोर्ट भी दिया गया है।
क्यों उठाएं मौके का फायदा
आपके लिए इस समय Dell Core Laptop खरीदने का सुनहरा अवसर है। जी हां आपको यह लैपटॉप 15.6 इंच की स्टाइलिश डिस्प्ले, 8GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसके साथ-साथ आपको इस लैपटॉप में intel core i3-1215U 12th Generation प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा। आपके लिए यह McAfee मल्टी डिवाइस सिक्योरिटी, विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अमेजन पर आप को इस लैपटॉप पर 32% का बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ आपको यह लैपटॉप 33,990 रूपए का पड़ेगा।
HP Laptop
जबरदस्त बैटरी के साथ उपलब्ध इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगी। बैटरी चार्जिंग सुविधा इतनी बेहतर की मात्र 45 मिनट में यह 50% चार्ज हो जाएगा। किसी भी रुकावट के बिना बेहतर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 5.0 से उपलब्ध, इसके अतिरिक्त 720 एचडी कैमरा, डुएल माइक्स और डुएल स्पीकर के साथ वर्चुअल मीटिंग्स का जबरदस्त एक्सपीरियंस का लाभ मिलेगा।
क्यों उठाएं मौके का फायदा
आपको इस लैपटॉप पर 16GB रैम, 512 जीबी स्टोरेज, विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 15.6 की बेहतरीन डिस्प्ले का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त बैकलिट कीबोर्ड और बिल्ट इन एलेक्सा की सुविधा भी उपलब्ध है। वही अमेजन पर आपको 31% बंपर डिस्काउंट के साथ यह Laptop आपको 40,990 में पड़ेगा।
Lenovo V15 G2 Anti-Glare Laptop
इस लैपटॉप (Lenovo V15 G2 Anti-Glare Laptop) पर काम करने से आपकी आंखों को तनिक भी नुकसान नहीं पहुंचेगा, क्योंकि इस लैपटॉप में एंटी ग्लेयर स्क्रीन की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ-साथ इसका वोल्टेज डिजाइन एनर्जी को ऑप्टिमाइज भी करता है। वही 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध है।
क्यों उठाएं लाभ
Lenovo V 15 G2 Anti-Glare Laptop एंटी ग्लेयर स्क्रीन के साथ उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 15.6 का FHD डिस्प्ले, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। वहीं इसका एचडी कैमरा और ऑडियो भी काफी बेहतर और जबरदस्त है। इसके अतिरिक्त अमेजन पर खरीदने पर आपको इस लैपटॉप पर 71% का बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा और आपको यह लैपटॉप मात्र 22,990 का ही पड़ेगा।
Acer Aspire 3
Acer Aspire 3 लैपटॉप लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है। आपको इस लैपटॉप पर 8GB रैम और 512 जीबी की स्टोरेज सुविधा का लाभ मिलेगा। वहीं 15.6 इंच की HD डिस्प्ले के साथ इस लैपटॉप में ब्लूलाइटशील्ड फीचर्स मौजूद है, जो आंखों पर पड़ने वाले दबाव से आपकी सुरक्षा करेगा। इसके साथ-साथ इस पर बेहतर कनेक्टिविटी ऑप्शन भी उपलब्ध है।
क्यों उठाएं लाभ
आपको इस लैपटॉप में 15.6 इंच की बेहतरीन HD डिस्प्ले, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज की सुविधा देखने को मिलेगी,। इसके साथ-साथ विंडोज 11 होम के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सेलेरान N4 500 का दमदार प्रोसेसर भी उपलब्ध है। आपको अमेजन से खरीदने पर इस लैपटॉप पर 38% का बंपर डिस्काउंट मिलेगा। जी हां यह लैपटॉप आपको मात्र 21,990 रुपए का ही पड़ेगा।
Prime book S 4G thin and Light Laptop
यह लैपटॉप (Prime book S 4G thin and Light Laptop) मल्टीटास्किंग, प्रोडक्टिविटी और एंटरटेनमेंट तीनों के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित होता है। जी हां प्राइम ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आपको इन तीनों ही कामों को करने में आसानी हो जाती है। इस लैपटॉप में आपको मीडियाटेक प्रोसेसर की सुविधा मिलती है, जिससे आपको अपना काम एफिशिएंटली करने में सहायता मिलती है। इसके साथ-साथ आपको इस लैपटॉप पर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का लाभ मिलेगा। वही यह लैपटॉप 11.6 inch HD डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है। वही इस लैपटॉप का स्लीक और पोर्टेबल डिजाइन भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।
क्यों उठाएं लाभ
आपको यह लैपटॉप 4GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इसका 11.6 इंच का डिस्प्ले इसे बेहतर लुक प्रदान करता है। वहीं यह लैपटॉप स्टाइलिश डिजाइन और मजबूत बॉडी के साथ प्राइम ऑपरेटिंग सिस्टम, के साथ उपलब्ध है। वही अमेजन से खरीदने पर आपको इस लैपटॉप पर 40% का जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा, और आप यह लैपटॉप मात्र 15,790 रुपए में खरीद सकते हैं।
Read more :- Vivo X 200 : कैमरा इतना जबरदस्त, फोटो क्लिक करने के बाद खत्म हो जाएगा DSLR खरीदने का शौक, फीचर्स भी है बेहतरीन