Tesla in India : दुनिया के सबसे रईस शख्स और बिजनेसमैन Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla की इंडिया एंट्री को लेकर जोरदार चर्चाएं हो रही है। जी हां इस बार कंपनी के प्लांट से ऊपर उठकर बाद सीधे शोरूम तक पहुंच चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के अंत तक भारत में Tesla अपने पहले शोरूम की शुरुआत कर सकती है।

खबर है की टेस्ला (Tesla) ने रियल एस्टेट डेवलपर DLF के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है। लेकिन अभी टेस्ला (Tesla) और DLF की तरफ से किसी प्रकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कंपनी इस साल भारत में अपना कारोबार शुरू करने पर विचार कर रही है।

शोरूम की है तलाश

अलग-अलग सूत्रों के हवाले से राइटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क की Tesla कार ने देश की राजधानी दिल्ली में शोरूम स्पेस की तलाश शुरू कर दी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस साल की शुरुआत में कंपनी अपनी निवेश योजना को रोक देने के बाद भारतीय बाजार में प्रवेश करने पर पुनर्विचार कर रही है। जी हां कंपनी को एक कंज्यूमर एक्सपीरियंस सेंटर बनाने के लिए लगभग 5,000 वर्ग फीट की जगह की आवश्यकता है, जिसकी तलाश वह दिल्ली में कर रही है। इसके साथ-साथ डिलीवरी और सर्विस सेंटर के लिए इससे तीन गुना अधिक जमीन की भी तलाश जारी है।

टेस्ला द्वारा दक्षिणी दिल्ली में DLF के एवेन्यू मॉल और गुरुग्राम में साइबर हब ऑफिस व रिटेल कैंपस चलाने के लिए कई जगहों की तलाश कर रही है। एवेन्यू मॉल में टेस्ला (Tesla) को अपने शोरूम के लिए 8,000 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता है, लेकिन अब तक इस बात को लेकर कुछ भी निश्चित नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक Tesla काफी लंबे समय से भारत में निवेश का प्लान बना रही है, लेकिन अब तक इस योजना को कोई अंजाम नहीं दिया जा सका है। अभी तक यह भी निश्चित नहीं हो सका है कि टेस्ला (Tesla) 100 प्रतिशत टैक्स रेट पर अपनी कारें आयात करेगी अथवा नई इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति के अंतर्गत भारत में निवेश करेगी। इससे पहले मिली जानकारी के मुताबिक भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार निर्माण के लिए भी प्लांट लगा सकती है।


कई लग्जरी गाड़ियों के साथ होगा मुकाबला

अभी तक टेस्ला (Tesla) के इंडिया एंट्री के बारे में किसी प्रकार की कोई आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर टेस्ला की किस तरह से भारत में एंट्री होगी। जी हां या तो कंपनी अपनी कारों को इंपोर्ट कर के भारतीय बाजार में उतार सकती है। इस दशा में 100% से अधिक इंपोर्ट ड्यूटी के चलते इन कारों की कीमतें काफी अधिक होगी, वहीं दूसरी तरफ कंपनी भारत सरकार की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के अंतर्गत मोटी रकम निवेश करें जिससे कंपनी को 15% की दर से कारों को इंपोर्ट करने की सुविधा मिल सके।

अगर भारत में टेस्ला की गाड़ियां की एंट्री होती है, तो ग्राहकों के लिए लग्जरी इलेक्ट्रिक कार का एक और बेहतर ऑप्शन उपलब्ध होगा। जी हां टेस्ला की एंट्री से BMW, Audi, और Mercedes जैसे ब्रांड को खतरा बढ़ सकता है। क्योंकि टेस्ला टेक्नोलॉजी के मामले में जर्मनी की इन कार कंपनियों के साथ तगड़ा मुकाबला होगा। इस समय टेस्ला कंपनी के पास दो मॉडल उपलब्ध है। Model S, और Modal 3, टेस्ला के इन मॉडल्स की कीमत लगभग 70 लाख रुपए के आसपास है।

Read more :- Vivo X 200 Series : Vivo के सबसे धांसू कैमरे वाले फोन हुए आज लॉन्च, DSLR जैसा कैमरा, बैटरी भी जबरदस्त