The Family Man-3: मनोज बाजपेई की सीरीज 'द फैमिली मैन' जिसके दो सीजन बहुत ही सफल साबित हुए हैं, जिसने ओटीटी पर तहलका मचा दिया. अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है.
आपको बता दे की हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेई ने इस सीरीज को लेकर अपडेट दिया है और यह भी बताया है कि द फैमिली मैन-3 (The Family Man-3) कब रिलीज होगी और अभी तक उनके इस सीरीज की शूटिंग कहां तक पहुंची है.
The Family Man-3: मनोज बाजपेई ने किया खुलासा
ओटीटी की हिट वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन को लेकर जब मनोज बाजपेई से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इस सीरीज के लास्ट सीक्वेंस की शूटिंग चल रही है और दिसंबर 2024 में इसकी शूटिंग खत्म होने की उम्मीद जाहिर की गई है.
वही रिलीज डेट को लेकर उन्होंने बताया है कि एक वेब सीरीज के लिए पोस्ट प्रोडक्शन प्रोसेस सबसे ज्यादा टाइम टेकिंग होता है और पूरा होने में लगभग 9 से 12 महीने लग जाते हैं जिस दौरान शो को कई भाषाओं में डब करने और सब टाइटल देने के साथ-साथ इसे एडिट करने का काम किया जाता है.
यह भी बताया गया है कि साल 2025 के कई महीने इस काम में लगा् सकते हैं और उन्होंने स्पष्ट तो नहीं लेकिन एक उम्मीद जाहिर की है कि अगली दिवाली के आसपास उनकी इस सीरीज (The Family Man-3) का तीसरा सीजन रिलीज किया जा सकता है
पहले से और ज्यादा मजेदार होगा तीसरा सीजन
'द फैमिली मैन 3' (The Family Man-3) की कहानी पहले की तुलना में और भी ज्यादा बड़ी और उलझी हुई होने वाली है, जहां उनका किरदार श्रीकांत तिवारी ज्यादा चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में होंगे और वह खुद को अपने और परिवार के साथ-साथ नौकरी को बचाने के लिए कई पर्सनल और प्रोफेशनल मुद्दों से निपटने के लिए मजबूर होंगे,
जिसमें लोगों को कई ट्विस्ट नजर आएंगे. 2019 में फिल्ममेकर राज और डीके ने मनोज बाजपेई के लीड रोल वाली वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' सीजन 1 के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया. इस सीरीज को शानदार रिएक्शन मिले और 2021 में इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ. इसके दूसरे सीजन में सामंथा रुथ प्रभु ने हिंदी में डेब्यू किया जिसे अच्छे रिस्पॉन्स मिले.