Share Market : शेयर बाजार (Share Market) में लगातार गिरावट का दौर तो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर रोज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। जी हां आज 10 जनवरी को लगातार तीसरे दिन भी सेंसेक्स 241 अंक और निफ्टी 23,500 के अपने अहम सपोर्ट लेवल को तोड़ता दिखा। वही ब्राडर मार्केट पर नजर डालें, तो वहां हालात और भी बद्तर नजर आए। जी हां छोटे-मोटे शेयर तो धडाम हो गए।

जहां बीएसई मिड कैप इंडेक्स में 2.13 फीसदी गिरावट देखी गई, वही स्माल कैप इंडेक्स में 2.40 फीसदी गिरावट नजर आई। निवेशकों को इस दौरान 5.7 लाख करोड रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। TCS के अच्छे परिणाम के साथ आईटी शेयर में अवश्य थोड़ी तेजी दिखाई दी। लेकिन बाकी शेयर गिरावट के साथ ही बंद हुए। सबसे अधिक बिकवाली बैंकिंग, रियल्टी, पावर फार्मा और यूटिलिटी शेयरों में देखी गई।

कारोबार के अंतिम चरण में बीएसई सेंसेक्स 0.31 फीसदी गिरावट के साथ 77,378.91 अंक पर बंद हुआ, वही एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 0.37 फीसदी गिरावट के साथ 23,440.00 के स्तर पर बंद हुआ।


निवेशकों के 5.7 लाख रुपए हुए खाक

शेयर बाजार (Share Market) में इस समय लगातार भारी गिरावट का दौर चल रहा है। सिर्फ 1 दिन में ही मार्केट में काफी उथल-पुथल देखी गई। जी हां बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट केपिटलाइजेशन जोकि 9 जनवरी को 435.49 करोड रुपए था, 10 जनवरी को घटकर 429.79 लाख रुपए पर आ गया। अगर बात करें तो बीएससी में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज 1 दिन में 5.7 लाख करोड रुपए की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के इन पांच शेयर में भारी गिरावट

सेंसेक्स के इन 21 शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। इनमें इंडसइंड बैंक का शेयर 4.41 फ़ीसदी, एनटीपीसी अल्ट्राटेक सीमेंट, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, और सन फार्मा के शेयरों मे 2.25 फीसदी से 3.78 फ़ीसदी तक गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरो के बारे में जानकारी आप नीचे दी गई तस्वीर से लगा सकते हैं।

3,162 शेयरों में दिखी गिरावट

बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयर की तादाद अधिक रही। जी हां एक्सचेंज पर नजर डालें तो आज लगभग 4,078 शेयर कारोबार करते नजर आए। इनमें से 829 शेयर में तेजी देखी गई और कारोबार पर तेजी के साथ बंद हुए। वही 3,162 शेयर में भारी गिरावट नजर आई। इन सबके साथ-साथ 67 शेयर ऐसे भी रहे जिनमें किसी प्रकार का उतार चढ़ाव नहीं हुआ। वहीं 102 शेयर आज कारोबार के दौरान ऐसे भी रहे जो इस वीक के हाई लेवल तक पहुंचने में कामयाब रहे। वहीं 264 शेयर ऐसे रहे जो 52 हफ्तों के नए निचले स्तर पर पहुंच गए।

Read more :-Budget 2025 : बजट से पहले खरीद लो यह चार शेयर, नहीं तो दाम छुएंगे आसमान