Google : गूगल (Google) कर्मचारियों के लिए बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। जी हां इस समय गूगल में बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है, जिसका ऐलान खुद कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने किया है। जल्द ही गूगल मैनेजर, डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट जैसे पदों पर कार्यरत 10% कर्मचारियों की छटनी करने का प्लान कर रहा है। यह बड़ा फैसला बढ़ते कंपटीशन और कंपनीकी संरचना को आसान बनाने के उद्देश्य से लिया जा रहा है। गूगल इंडिया के वित्त वर्ष 2024 के दौरान गूगल इंडिया द्वारा 7097 करोड रुपए की कमाई की गई है। कंपनी OpenAI के बढ़ते कंपटीशन के चलते यह कदम उठाने जा रही है।

छंटनी का कारण और प्रक्रिया

कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी (Google) को और अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से कई बदलाव किए जा रहे हैं। जी हां जिन कर्मचारियों की इस दौरान छंटनी की जाएगी, उनमें से कुछ के काम बदल दिए जाएंगे, जबकि बाकी ऐसे होंगे जिन्हें नौकरी से ही हटा दिया जाएगा।

इससे पहले‌ भी‌ हो चुकी छंटनी

जानकारी के लिए बता दें कि यह गूगल (Google) का पहला कदम नहीं है, बल्कि इससे पहले भी साल 2022 में उसने अपने लगभग 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। अभी इसी साल 2024 में वह अपनी कोर टीम से 200 अधिकारियों की छंटनी कर चुका है। इसके साथ-साथ हाल ही में गूगल कैलिफोर्निया ऑफिस में इंजीनियरिंग टीम के 50 कर्मचारियों को भी हटाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंदर पिचाई ने अभी कुछ दिन पहले ही गूगलीनेस शब्द का भी अर्थ बताया था, पिचाई ने आगे कहा कि मॉडर्न गूगल को अपडेट करने के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ती है।

टीम वर्क से काम में होती है आसान

कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने अभी हाल ही में बताया कि किसी भी मिशन संचालित काम को टीमवर्क से आसानी से किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024 के दौरान गूगल इंडिया (Google) की कमाई लगभग 7097 करोड रुपए थी। वही कैलिफोर्निया स्थित गूगल के ऑफिस में इंजीनियरिंग टीम के लगभग 50 कर्मचारियों की हाल ही में चटनी भी की गई थी।

Read more :-Skoda Superb Discount : स्कोडा की इस कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें नहीं लग जाएगी 18 लाख की बड़ी चपत