क्रिकेट के दीवानों का इंतजार खत्म होने को है, क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024 का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में रोमांच अपने चरम पर होगा। इस सीरीज के दौरान हर नजर विराट कोहली पर रहेगी, जिनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ हमेशा दमदार रहा है। आइए जानते हैं कमेंट्री टीम की पूरी जानकारी।

BGT में कमेंट्री टीम में दिग्गजों की मौजूदगी

अंग्रेजी कमेंट्री पैनल में शामिल हैं मैथ्यू हेडन, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, वसीम अकरम, मुरली विजय, रसेल आर्नोल्ड और मार्क निकोलस। ये सभी खिलाड़ी अपने अनुभव और शानदार कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं। वहीं, हिन्दी कमेंट्री पैनल में रवि शास्त्री, वसीम अकरम, चेतेश्वर पुजारा, सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, जतिन सप्रू और दीप दास गुप्ता का नाम शामिल किया गया है।

दर्शकों को इस बार कमेंट्री में अनुभव और नई सोच का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा। खासतौर पर चेतेश्वर पुजारा का नाम पहली बार हिन्दी कमेंट्री पैनल में देखकर क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता बढ़ गई है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 30 बार बाजी मारी है। 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। हालांकि, पिछले 10 मुकाबलों पर नजर डालें तो भारत ने 4 में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया केवल 2 बार ही जीत सका है। बाकी 4 मैच ड्रॉ हुए।

टीम इंडिया BGT के पिछले चार संस्करणों की विजेता रही है, जो टीम के आत्मविश्वास को और मजबूत करता है। खासकर, ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैदान पर भारत की बढ़ती पकड़ इस बार भी कंगारुओं के लिए चुनौती साबित हो सकती है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी(BGT) का शेड्यूल

1. पहला टेस्ट (पर्थ): 22-26 नवंबर

2. दूसरा टेस्ट (एडीलेड): 6-10 दिसंबर

3. तीसरा टेस्ट (ब्रिसबेन): 14-18 दिसंबर

4. चौथा टेस्ट (मेलबर्न): 26-30 दिसंबर

5. पांचवां टेस्ट (सिडनी): 3-7 जनवरी

Also Read : पहले टेस्ट से पहले शेन वॉटसन की कंगारुओं को सलाह, विराट कोहली से न ले पंगा वरना हो जाएगा दंगा