Upcoming Tata cars : साल 2024 खत्म होने की कगार पर है और बहुत जल्द साल 2025 दस्तक देने आ रहा है। ऐसे में टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। जी हां जल्द ही साल की शुरुआत यानी जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स द्वारा कई नए वाहन लॉन्च किया जा रहे हैं। जिनमें कंपनी की EVS सहित कई पेट्रोल और डीजल कारों के नाम शामिल होंगे, लेकिन साल 2025 में भी टाटा का पूरा फोकस सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही अधिक होगा। अगर आप भी टाटा की नई गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने वाला है ।अगले महीने टाटा की नई कारें लांच होने जा रही है।
Tata Sierra EV
साल की शुरुआत में टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए अपनी पॉपुलर SUV Sierra लॉन्च करने जा रही है। जी हां इस बार टाटा की तरफ से इलेक्ट्रिक Sierra की तैयारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी की तरफ से यह मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों में ही लॉन्च किया जा सकता है। टाटा की Sierra में 60 से 80 kWh बैट्री पैक देखने को मिलेगा, जो 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देकर इसे एक बेहतर विकल्प बनाएगा। इसके साथ-साथ इस संस्करण में 1.5 लीटर टर्बो चाजर्ड पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीजल इंजन भी देखने को मिल सकता है। इसका 1.5 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 170PS और 280Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Tata Harrier EV
यह इलेक्ट्रिक SUV भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च की जाएगी। यह ड्यूल मोटर, ऑयल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ उपलब्ध होगी। वहीं इसके एंट्री लेवल वेरिएंट में आपको सिंगल मोटर देखने को मिल सकती है। आपको इस नए मॉडल में पुराने Harrier EV के डिजाइन की अपेक्षा थोड़े बदलाव अवश्य नजर आएंगे। इसी के साथ Harrier Petrol भी जल्द ही बाजार में लॉन्च की जाएगी, जिसमें भी आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
Tata Safari EV
आपको Tata Safari EV के डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे। टाटा मोटर्स द्वारा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में Tata Safari EV भी लॉन्च की जाएगी, लेकिन इसकी लॉन्चिंग डेट फरवरी 2025 होगी। यह आपके लिए 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। फुल चार्जिंग के साथ यह 550 किलोमीटर तक की रेंज के साथ उपलब्ध होगी।
Tata Punch फेसलिफ्ट
जनवरी 2025 में टाटा मोटर्स द्वारा अपनी सबसे अधिक बिकने वाली
कांम्पैक्ट SUV पंच (Punch) का स्पेशलिस्ट मॉडल भी लॉन्च करने जा रही है। इसकी डिजाइन में भी आपको काफी चेंजमेंट देखने को मिलेंगे। इसके साथ-साथ आपको टाटा पंच स्पेशलिस्ट में कई नए फीचर्स भी नजर आएंगे। आपको इस SUV में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। Punch के दम पर कंपनी एक बार फिर से अपनी पकड़ मजबूत करेगी।
Tata Tiago, Tigor फेसलिफ्ट
जनवरी 2025 में टाटा मोटर्स की तरफ से Tiago और Tigor फेसलिफ्ट भी लॉन्च की जा रही है। इन दोनों कारों के डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस SUV में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ बंपर हेडलैंप और टेल लैंप अपडेट किया गया है। इसके साथ-साथ आपको इन कारों के फ्रंट और रियर क्षेत्र में भी कई परिवर्तन नजर आएंगे। दोनों कारों के इंटीरियर में भी आपको परिवर्तन देखने को मिल सकता है। वही इंजन के बारे में बात की जाए तो Tiago और Tigor में सिर्फ एक ही इंजन देखने को मिलेगा। जी हां आपको इस एसयूवी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा, जो 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियर बॉक्स की सुविधा के साथ उपलब्ध होगा।
Read more :-Tata Electric Scooter जल्द हो रही लॉन्च, 190 KM रेंज के साथ और भी कई बेहतरीन और शानदार फीचर्स