भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम पहले ही भारत पहुंच चुकी है, जबकि भारतीय टीम (TEAM INDIA) ने भी तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय खिलाड़ी बेंगलुरु पहुंचकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, जिसमें विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल शामिल हैं।
विराट कोहली बना सकते हैं यह खास कीर्तिमान
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) इस सीरीज के पहले ही मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अब तक कोहली ने 115 टेस्ट मैचों में 195 पारियों में 48.89 की औसत से 8947 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 अर्धशतक और 29 शतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अगर कोहली 53 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
केएल राहुल के 3000 रन के करीब
केएल राहुल (KL RAHUL) के टेस्ट करियर में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन वह लोअर ऑर्डर में अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूती दे रहे हैं। अब तक 52 टेस्ट मैचों में 89 पारियों में उन्होंने 34.52 की औसत से 2969 रन बनाए हैं। राहुल के बल्ले से 15 अर्धशतक और 8 शतक निकले हैं। अगर वह पहले टेस्ट में 31 रन बना लेते हैं, तो उनके टेस्ट करियर में 3000 रन पूरे हो जाएंगे।
ऋषभ पंत कर सकते हैं 3000 रन पूरे
एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत (RISHABH PANT) भारतीय टीम में शानदार वापसी कर चुके हैं और टेस्ट टीम में उनकी जगह लगभग पक्की है। पंत ने अब तक 35 टेस्ट मैचों की 60 पारियों में 44.21 की औसत से 2432 रन बनाए हैं। उनके नाम 11 अर्धशतक और 6 शतक हैं। अगर पंत पहले टेस्ट में 68 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में 2500 रन पूरे कर लेंगे।