Vedio : साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार नंद मुरी बालाकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डाकू महाराज' रविवार 12 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज हुई है। इस एक्शन थ्रिलर मूवी में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल खलनायक का किरदार निभाते नजर आए। वही उर्वशी रौतेला और दुलकर सलमान ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म का बड़े पर्दे पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। रिलीज के पहले ही दिन 'डाकू महाराज' का वर्ल्ड वाइन कलेक्शन जबरदस्त रहा है। पहले ही दिन इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। इस फिल्म में नजर आए सितारों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसी फिल्म के एक गाने 'दबिडी- दबिड़ी' को दर्शकों ने जमकर पसंद किया है। जी हां इस गाने पर मीम से लेकर जबरदस्त रील्स तक बन रही है।


फिल्म 'डाकू महाराज' के गाने में उर्वशी रौतेला के साथ का एक गाना दर्शकों के बीच काफी छाया हुआ है। गाने में उर्वशी के साथ नंदमुरि बालाकृष्ण को अजब गजब डांस करते देखा गया। अभी हाल ही में इन दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यह दोनों इस गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। लेकिन नंदमुरी बालकृष्ण के डांस मूव्स कुछ ऐसे थे की एक्ट्रेस को ही शर्म आ गई।

वीडियो की लोगों द्वारा की जा रही आलोचना

फिल्म की अपार सफलता के बाद नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला ने फिल्म को लेकर एक सक्सेस पार्टी रखी, जिसमें वह दबिडी - दबिडी गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आए। इस दौरान उर्वशी रौतेला ने मैटेलिक रोज गोल्ड साड़ी पहन रखी थी, वही अभिनेता नंदमुरि बालाकृष्ण नीले कोट और डेनिम में नजर आए। दोनों का डांस रोमांटिक स्टाइल में शुरू हुआ और अचानक ही इस डांस में कुछ ऐसे अटपटे मूव्स नजर आए की एक्ट्रेस खुद झेंप गई। जी हां नंदमुरि बालकृष्ण गाने के दौरान इतना अधिक रोमांटिक हो उठे, कि वह कुछ अजीब से स्टेप करने लगे। जिसे देख उर्वशी भी थोड़ा असहाय महसूस करने लगी। यह देखने के बाद लोग नंदमुरी बालकृष्ण की जमकर आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह डांस मूव्स ऐसे थे कि एक्ट्रेस ही थोड़ा असहाय महसूस करने लगी। फिर भी एक्टर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और बेहूदे मूव्स के साथ डांस करते रहे।

पार्टी में बनाया गया यह वीडियो

फिल्म की अपार सफलता के बाद नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला ने फिल्म को लेकर एक सक्सेस पार्टी रखी। इस पार्टी का एक वीडियो उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ-साथ उन्होंने लिखा कि "डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है। धमाकेदार ब्लॉकबस्टर के साथ उन्होंने संक्रांति पर कब्जा कर लिया। और NBK के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग हमारी फिल्म 'डाकू महाराज' और दबिड़ी दबिड़ी सुपर सक्सेस बैश। आप सभी लोगों का आभारी हूं।'

इस पार्टी के दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें डांस के दौरान नंदमुरी बालकृष्ण बार-बार एक्ट्रेस को झटके मारते नजर आ रहे हैं। वही एक्ट्रेस भी बीच-बीच में लड़खड़ा रही है। इस दौरान उनके हाव-भाव भी बदल रहे हैं। इसके बाद एक्टर उनकी कमर और पेट पर भी झटके मारने लगते हैं, और वह पीछे की तरफ हटती है। इस दौरान एक्ट्रेस अपनी मुस्कुराहट से इस स्थिति को टालने का प्रयास कर रही है।

लोगों ने दिए गजब रिएक्शन

उर्वशी रौतेला और नंदमुरि बालाकृष्ण का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर एक यूजर लिखता है "वह असहज दिख रही है"। वही दूसरा लिखता है "वह असहाय दिखाई दे रही है लेकिन कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है"। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा है "कितनी भद्दी हरकत है, यह कैसा डांस है"। इसके साथ-साथ एक अन्य यूजर लिखता है "उर्वशी आपसे बहुत छोटी है, कम से कम ऐसी हरकत मत करो सर"। वहीं कुछ लोगों ने तो उर्वशी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, और लिखा है कि "आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही उर्वशी"। बता दे जहां नंदमुरी 64 वर्ष के हैं वही उर्वशी मात्र 30 साल की ही है।

Read more :-Mahakumbh 2025 : सिर्फ आस्था का ही नहीं बल्कि बिजनेस का भी बड़ा संगम बन सकता है महाकुंभ, सरकार को होगी इतने करोड़ की कमाई