CHAMPIONS TROPHY : साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) का मंच सजने को तैयार है। भारत और पाकिस्तान समेत 8 टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जहां कुल 15 शानदार मुकाबलों में क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा। लेकिन इस महामुकाबले के आगाज से पहले, चलिए नजर डालते हैं उन भारतीय बल्लेबाजों पर, जिन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी में रन बनाने का इतिहास रच दिया है।

1. शिखर धवन:

हाल ही में क्रिकेट से विदाई लेने वाले "गब्बर" शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) का बल्ला चैम्पियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) में आग उगलता रहा है। 2013 से 2017 तक खेले 109 मैचों में उन्होंने 701 रन जड़े। इस रिकॉर्ड के साथ वे टूर्नामेंट में भारत के सबसे बड़े रन-स्कोरर बनकर उभरे हैं।

2. सौरव गांगुली:

"दादा" के नाम से मशहूर सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) का जादू भी इस टूर्नामेंट में खूब चला। 1998 से 2004 के बीच खेले 13 मैचों में उनके 665 रन उन्हें दूसरे स्थान पर पहुंचाते हैं। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही चैम्पियंस ट्रॉफी में यादगार रही है।

3. राहुल द्रविड़:

राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID), जिन्हें क्रिकेट जगत "द वॉल" कहा जाता है, ने भी इस टूर्नामेंट में अपनी स्थिरता और तकनीक से रनों की दीवार खड़ी की। 1998 से 2009 तक खेले 19 मैचों में 627 रन बनाकर वे इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

4. विराट कोहली:

भारतीय क्रिकेट का आधुनिक चेहरा, विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने भी चैम्पियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) में अपनी धाक जमाई है। 2009 से लेकर अब तक खेले गए 13 मैचों में उन्होंने 529 रन बनाए हैं, जो उन्हें इस सूची में चौथे स्थान पर रखता है। उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता और संयम का बेहतरीन संतुलन दिखता है।

5. रोहित शर्मा:

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान और "हिटमैन" के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने भी चैम्पियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) में खूब रन बटोरे। 2013 से अब तक खेले गए 10 मैचों में 481 रन बनाकर वे इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उनका शानदार स्ट्रोक प्ले और लंबी पारी खेलने की क्षमता भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही है।

READ MORE : Rishabh Pant ने RCB में शामिल होने वाली अफवाहों पर लगायी ब्रेक