Winter Shopping : इस समय सर्दियों का मौसम चल रहा है। सर्दी के इस खास मौसम में ऊलन कपड़ों की तो हर किसी को आवश्यकता पड़ती ही है। अगर आप भी अपने लिए स्टाइलिश ऊनी कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए दिल्ली के यह बाजार बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। जी हां सर्दियां आते ही दिल्ली NCR के बाजारों में रौनक छा जाती है। यहां आप अपने बजट के हिसाब से बेहद किफायती और सस्ते दामों पर स्टाइलिश वूलन कपड़े खरीद सकते हैं।
दिल्ली में ऐसे कई बाजार हैं, जहां आप अपने बजट के हिसाब से आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं। जी हां दिल्ली के इन बाजारों में आपको ₹200 की रेंज से लेकर ₹500 तक में बहुत ही अच्छी क्वालिटी के लॉन्ग कोट और स्वेटर मिल जाएंगे। आइए जानते हैं आगे।
दिल्ली का यह रहा सबसे सस्ता बाजार
अगर दिल्ली के सस्ते बाजारों के बारे में बात की जाए, तो यहां का सबसे सस्ता बाजार सरोजनी नगर कहलाता है। यहां हम ₹10 में भी शॉपिंग कर सकते हैं। सरोजिनी नगर मार्केट ऐसा मार्केट है, जहां हमें पूरे साल सस्ते और किफायती दामों पर कपड़े मिलते रहते हैं, लेकिन सर्दियों की यहां बात ही अलग है। जी हां सर्दियों का मौसम आते ही यहां के बाजारों में एक अलग सी रौनक छा जाती है। यहां पर सामान बहुत ही सस्ता और किफायती दामों पर मिल जाता है। सरोजिनी नगर के कपड़े पूरी दिल्ली भर में पॉपुलर है।
अगर आप भी अपने लिए सर्दियों के इस खास मौसम में लॉन्ग कोट, स्वेटर, ब्लेजर, कार्डिगन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए सरोजिनी नगर का यह बाजार बेहतर मार्केट साबित हो सकता है। जी हां यहां से शॉपिंग करना आपके लिए सस्ता और बेहतर होगा और आप कम बजट में बहुत अच्छी शॉपिंग कर सकेंगे।
घूमने के साथ-साथ करे शॉपिंग
दिल्ली में ऐसे बहुत से बाजार हैं जो आपके बजट के हिसाब से फिट बैठते हैं। लेकिन इसमें से सरोजनी नगर के बाद अगर दूसरा बाजार आता है तो वह है पालिका बाजार। इस बाजार में अगर आप खरीदारी करते हैं तो आपको थोड़ा मोलभाव करना पड़ता है। अगर आपने मोलभाव सही से कर लिया, तो आप काफी सस्ता और किफायती सामान खरीद सकेंगे।
जी हां यहां दुकानदार ₹1000 का सामानु बताते हैं, लेकिन आखिर में वह वही सामान ₹200 में दे देते हैं। अगर आप इस बाजार से शॉपिंग करना चाहते हैं तो आप अपने किसी दिल्ली के खास दोस्त को लेकर ही शॉपिंग करें, ताकि मोलभाव करके आप सस्ती और किफायती शॉपिंग कर सकें।
नोएडा के बाजार
अट्टा मार्केट
दिल्ली के जैसे ही नोएडा में भी एक ऐसा बाजार है, जहां पर हम सरोजिनी नगर की तरह सस्ते और किफायती दामों पर कपड़े खरीद सकते हैं। जी हां यहां जिस बाजार के बारे में बात की जा रही है, वह है नोएडा सेक्टर 18 की अट्टा मार्केट।
यह मार्केट नोएडा सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे लगती है, जोकि लोगों के बीच बहुत ही पॉपुलर है। इस बाजार में आपको मात्र ₹50 में ऊनी कपड़े मिल जाएंगे। जी हां अगर आप इस बाजार में खरीदारी करते हैं, तो आप बहुत ही सस्ते और किफायती दामो पर शॉपिंग का लाभ उठा सकते हैं।
ब्रह्मपुत्र मार्केट
अब बात करते हैं नोएडा के दूसरे मार्केट यानी ब्रह्मपुत्र मार्केट की। यह बाजार भी नोएडा का दूसरा सबसे सस्ता बाजार है। यहां सर्दियों का विशेष ध्यान रखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। यानी आप इस बाजार से शॉपिंग घर बैठकर आसानी से कर सकते हैं। लड़कियों के लिए यहां पर बेहतर कलेक्शन मौजूद है।
आप नोएडा के ब्रह्मपुत्र मार्केट से 250 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ आसानी से कुर्ती खरीद सकते हैं। इसके साथ-साथ बहुत ही सस्ते और किफायती दामों पर और भी कपड़ों की खरीदारी कर सकते है।
Read more :-Used Cars : कार खरीदने का है मन, तो मात्र 2.63 लाख में मिल रही WagonR CNG, यहां करें संपर्क