SUV : भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से SUV की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इनमें कांपैक्ट SUV भी जबरदस्त पॉपुलर है। जानकारी के लिए बता दे, कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टाटा पंच, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, और हुंडई वेन्यू जैसी कई SUV के नाम सबसे अधिक पॉपुलर है। अगर चालू वित्तीय वर्ष यानी 2025 की पहली छमाही में हुई इस सेगमेंट की बिक्री के बारे में बात की जाए, तो टाटा पंच (Tata Punch) का नाम सबसे पहले आता है। जी हां यह टॉप्य पोजीशन पर रही।
ग्राहकों को टाटा की यह गाड़ी इतनी अधिक पसंद आई कि बीते साल (यानी 2024) में इस कार को देश के नंबर वन कर का दर्जा दे दिया गया। इस दौरान यह कार 2.20 लाख यूनिट कर की बिक्री करने में कामयाब रही। इस कार (Tata Punch) की सबसे मुख्य खासियत यह है, कि बिक्री के दम पर यह बीते 40 सालों से पहली बार देश की नॉन मारुति बेस्ट सेलिंग कार बन गई है। आइए टाटा पंच की ऐसी पांच बड़ी खासियतों के बारे में जानते हैं, जिसके चलते इसे यह तमगा हासिल हुआ है।
कार का एक्सटीरियर है जबरदस्त
टाटा पंच (Tata Punch) के एक्सटीरियर के बारे में बात की जाए, तो इसमें एलइडी डीआरएल के साथ स्पिल्ट हेडलाइट डिजाइन भी देखने को मिलेगी। इसके अतिरिक्त आपको इस एसयूवी (SUV) में डुएल टोन बंपर, डुएल टोन 16 इंच का एलॉय व्हील, 90 डिग्री ओपनिंग डोर और एलईडी टेल लैंप भी नजर आएगा। वहीं ग्राहकों की सुविधा और चॉइस को देखते हुए यह कार 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
चार वेरिएंट में है उपलब्ध
वहीं इसके (Tata Punch) वेरिएंट पर नजर डालें, तो भारतीय ग्राहकों के लिए यह कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है। जी हां प्योर, एडवेंचर, क्रिएटिव और अकांप्लिश्ड। इसके साथ-साथ इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए से शुरू होती है, और टॉप मॉडल 10.15 लख रुपए तक ऊपर जाती है।
SUV का पावर ट्रेन
वहीं इसके पावर ट्रेन पर नजर डालें तो यह कार पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उपलब्ध है। आपको इसमें 1.2 लीटर की सिलेंडर - पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह 87 bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं CNG वेरिएंट की बात करें, तो इसका इंजन 72 bhp की अधिकतम पावर और 103Nm का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अतिरिक्त 'टाटा पंच' का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहा है।
जबरदस्त और धांसू इंटीरियर
वही इसके (Tata Punch) इंटीरियर पर नजर डालें तो आपको टाटा पंच में 7 इंच का फ्लोटिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे कई जबरदस्त और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।
स्टार सुविधा उपलब्ध
परिवार की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए टाटा पंच (Tata Punch) को ग्लोबल NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट में 5- स्टार रेटिंग दी गई है। इसके अतिरिक्त इस कार में सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे और भी कई बेहतरीन और जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Read more :- Used Cars : हुंडई क्रेटा खरीदने का सुनहरा अवसर, मात्र 6.44 लाख में उठाएं लाभ, जल्दी करें नहीं रह जाएंगे पछताते