Gold-Silver Price : इस समय देश में दिवाली की धूम मची हुई है, और दिवाली के इस खास अवसर पर भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। जहां सोना (Gold) 78,000 प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है, वहीं चांदी (Silver) की कीमत में भी परिवर्तन हुआ और वह 97 हजार रुपए प्रति किलो से आगे निकल गई है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट प्रति10 ग्राम सोने (Gold) की कीमत 78,232 रुपए दर्ज की गई वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 97,635 रुपए दर्ज की गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की रिपोर्ट के मुताबिक जहां शुक्रवार शाम को 24 कैरेट शुद्ध सोने (Gold) की कीमत 78,214 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, वह आज सुबह बढ़कर 78,232 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। इसी तरह सोने और चांदी (Silver) की कीमतों में शुद्धता के आधार पर उछाल नजर आया है।

आज 22 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक आज सुबह 995 शुद्धता वाले सोने (Gold) की कीमत 77,919 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, वहीं 916 ,(22 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने की कीमत 71,661 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने की कीमत 58674 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, वहीं 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने की कीमत 45766 रुपए प्रति 10 ग्राम रही।

Gold-Silver Price में आज कितना हुआ परिवर्तन

सोने- चांदी (Gold -Silver) की कीमतों में आज कितना अंतर आया यह हम इस तालिका के माध्यम से समझेंगे।

मिस्ड कॉल से सोने चांदी के दाम करे चेक

सोने और चांदी (Gold-Silver Price) की कीमतों को आप मिस्ड कॉल पर भी चेक कर सकते हैं। जी हां 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल करके देख सकते हैं। जब आप इस नंबर पर मिस्ड कॉल देंगे, तो कुछ ही समय बाद आपको SMS के माध्यम से सोने -चांदी की वास्तविक कीमतों की जानकारी मिल जाएगी।

इसके साथ-साथ आप आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी सोने चांदी (Gold - Silver) की वास्तविक कीमतों की जानकारी ले सकते हैं।

मेकिंग चार्ज और टैक्स अलग से पड़ते हैं चुकाने

जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) द्वारा जारी की गई सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी हमें मिल पाती है। इस तालिका में जो भी सोने और चांदी (Gold-Silver) के भाव दिखाए गए हैं, वह सब टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं।

IBJA द्वारा जारी किए गए सोने- चांदी के रेट (Gold-Silver Price) देश में सब जगह मान्य होते हैं, लेकिन अभी इनकी कीमतों में किसी प्रकार की कोई GST शामिल नहीं की गई। जानकारी के लिए बता दें कि जब आप सोना और चांदी खरीदने हैं तो उसके रेट टैक्स सहित होने के कारण अधिक होते हैं।

READ MORE : Most Expensive Club : दुनिया का सबसे महंगा क्लब जहां 800 से भी अधिक अरबपतियों के है आलीशान बंगले, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स समेत कई अरबपति है शामिल