Tom Cruise Mission Impossible: हॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार और एक्शन हीरो टॉम क्रूज ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। उन्होंने अपनी नई व मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म "द फाइनल रेकनिंग" का टीजर रिलीज किया। इसमें 62 वर्षीय अभिनेता एक बार फिर खतरनाक अंदाज में दिखे हैं।
टॉम को गुंडो से लड़ते, हेलिकॉप्टर से लटकते और एक नए मिशन को अंजाम तक पहुंचाते नजर आ रहे हैं। आगे इस रिपोर्ट में हम और भी विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।
Tom Cruise Mission Impossible: द फाइनल रेकनिंग का टीजर
![Tom Cruise Mission Impossible Tom Cruise Mission Impossible](https://cdn.presskeeda.com/images/posts/2025/Untitled-2025-02-10T162241-946.jpg)
बीते 9 फरवरी को अमेरिका में होने वाले सुपर बाउल फैंस के लिए और भी दिलचस्प हो गया। दरअसल गेम के दौरान टॉम क्रूज की आने वाली फिल्म "द फाइनल रेकनिंग" का टीजर रिलीज किया गया। इसे देखकर वहां मौजूद फैंस काफी उत्साहित हो गए। बता दें कि फिल्म में कई हैरतअंगेज स्टंट दिखाए गए हैं जो खुद टॉम क्रूज ने किए हैं।
यह साल 2023 में आई "डेड रेकनिंग" पार्ट वन का सीक्वल है। क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की इस आठवीं फिल्म का निर्देशन किया। फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा हेनरी चेर्नी, हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, पॉम क्लेमेंटिएफ़ और वैनेसा किर्बी भी नजर आ रहे हैं।
Tom Cruise Mission Impossible: इस दिन रिलीज होगी ये धमाकेदार फिल्म
मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म "द फाइनल रेकनिंग" इसी साल 23 मई, 2025 को रिलीज होने वाली है। फिल्म के एक्टर टॉम क्रूज ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर इसका टीजर साझा करते हुए लिखा,
"आप जो कुछ भी थे, जो कुछ भी आपने किया, वह सब यहां तक आ गया है। मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग 23 मई, 2025 को थिएटर में मिलते हैं"
यहां देखें वीडियो:
https://x.com/TomCruise/status/1888732451515805940
Read More Here: