पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी (Tom Moody) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिटेंशन को लेकर अपनी राय व्यक्त की है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन नियमों के तहत टीमें छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इस संदर्भ में मूडी का बयान महत्वपूर्ण है।

पांड्या 18 करोड़ के लायक नही-Tom Moody

टॉम मूडी (Tom Moody) ने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को 18 करोड़ में रिटेन करने के सवाल पर उन्हें निश्चितता नहीं है। पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे पांड्या का प्रदर्शन खास नहीं रहा। मूडी ने स्पष्ट किया कि इस रिटेंशन पर विचार करते समय टीम की आवश्यकताओं और खिलाड़ी की वर्तमान फॉर्म को ध्यान में रखना होगा।

बुमराह और सूर्यकुमार का नाम पहले

मूडी ने सुझाव दिया कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 18 करोड़ में रिटेन किया जाना चाहिए। उनके अनुसार, पांड्या 14 करोड़ के भीतर रह सकते हैं, और यह पूरी तरह से उनकी फिटनेस और फॉर्म पर निर्भर करेगा।

रोहित शर्मा की जगल ली थी कप्तानी

मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2024 (IPL2024) से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नई जिम्मेदारी दी थी। इस बदलाव के पीछे का कारण टीम का खराब प्रदर्शन बताया गया। रोहित को हटाने पर भी काफी विवाद उठ चुका है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टीम में बने रहेंगे या नहीं।

हार्दिक पांड्या के आंकड़े

पांड्या ने अब तक आईपीएल में 137 मैच खेलकर 2525 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही, उन्होंने 64 विकेट भी चटकाए हैं।

Read More : Masaba Gupta और Satyadeep mishra बने माता-पिता, दशहरे पर एक बच्ची को दी जन्म, पहली तस्वीर की साझा