TRAI Alert : इस समय भारत में साइबर क्राइम काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। हर रोज स्कैम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।लोगों की मेहनत की कमाई धनराशि स्कैमर्स के बैंक अकाउंट में पहुंच रही है। लोगों को चूना लगाने के लिए यह स्कैमर्स तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। जी हां बड़े से बड़े लोग स्कैमर्स की चालों को नहीं समझ पाते और उनके झांसे में फंस जाते हैं।

TRAI के नाम पर बड़ा स्कैम

इस समय TRAI यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम पर एक बड़ा स्कैम हो रहा है। यह बेहद खतरनाक है। आपके द्वारा की गई एक छोटी सी गलती से आपको बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

देश में लगातार बढ़ रहा खतरा

इस समय भारत में तेजी से साइबर स्कैम का खतरा बढ़ रहा है। जी हां आए दिन किसी न किसी को निशाना बनाकर उसका बैंक अकाउंट खाली किया जा रहा है। इस तरह के स्कैम की शुरुआत भारतीय दूरसंचार विन्यामक प्राधिकरण (TRAI) के नाम पर की गई एक कॉल के साथ होती है। सरकार की तरफ से इस स्कैम को लेकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।

पीआईबी ने क्या कहा

प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक पोस्ट जारी की गई, जिसमें बताया गया कि कहीं आपके फोन पर भी तो भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण द्वारा कॉल करके यह दावेदारी तो नहीं की जा रही है, कि फोन के असामान्य व्यवहार के कारण जल्द ही आपका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया जाएगा। क्योंकि TRAI द्वारा उपभोक्ताओं को कभी भी नंबर डिस्कनेक्ट करने से संबंधित किसी प्रकार की कोई कॉल या मैसेज नहीं भेजे जाते हैं।

दूरसंचार विभाग ने जारी किया अलर्ट

ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले दूर संचार विभाग की तरफ से एक पोस्ट जारी की गई थी जिसमें कहा गया कि,

"अचानक से TRAI 📞 ने कि आपका नेटवर्क disconnect करने की बात 🧐🤔 सावधान रहे, ये एक scam है ! आपका अगला कदम ? रिपोर्ट करें चक्षु के साथ http://sancharsaathi.gov.in पर"

Read More : UIDAI : घर बैठे फ्री में Aadhaar Card करना चाहते हैं अपडेट, तो यहाँ से करें जल्द आवेदन, नहीं तो चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत